- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- अगले हफ्ते भारत में लॉन्च हो सकते...
अगले हफ्ते भारत में लॉन्च हो सकते हैं Huawei P30 Lite और P30 Pro, जानें फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की निर्माता कंपनी Huawei जल्द ही भारत में अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन P30 और P30 Pro को लॉन्च कर सकती है। खबर है कि भारत में कंपनी अगले हफ्ते ही इन दोनों हैंडसेट को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर P30 Pro लाइव कर दिया गया है जहां इसके लिए नोटिफाई मी का ऑप्शन नजर आ रहा है। हालांकि अभी वेबसाइट पर फोन की कीमत प्री-ऑर्डर और लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि पिछले हफ्ते ही दोनों स्मार्टफोन्स को फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया था।
Huawei P30 Pro की कीमत
Huawei P30Pro के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 999 यूरो (करीब 77,819 रुपए) है। वहीं इसके 8GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1099 यूरो (करीब 85,609 रुपए) और 8 GB रैम और 512 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1249 यूरो (करीब 92,294 रुपए) रखी गई है।
Huawei P30 Pro स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.47इंच की डिस्प्ले दी है, जो 2340×1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। फोन में फोटोग्राफी के लिए अब तक का सबसे अडवांस कैमरा दिया गया है। कंपनी के अनुसार फोन में सुपरस्पेक्ट्रम सेंसर और एक्सट्रीम ऑप्टिकल सुपरजूम लेंस जैसी टेक्नोलॉली का इस्तेमाल किया गया है।
Huawei P30 Pro में रियर क्वार्ड कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें चार कैमरे दिए गए हैं, जिसमें एक 40 मेगापिक्सल का वाइट एंगल सेंसर, 20-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल सेकेंडरी सेंसर, तीसरा 8 मेगापिक्सल टेली फोट कैमरा सेंसर और चौथा Time-of-Flight डेफ्थ सेंसर दिया है। सेल्फी और वीडियो के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Huawei P30 Pro स्मार्टफोन Androin Pie बेस्ड EMUI 9.1 पर रन करता है। इस फोन में पावर के लिए 4,250 mAh की बैटरी दी है। ये स्मार्टफोन भी 40W वाले फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।
Huawei P30 Lite स्पेसिफिकेशन्स
Huawei P30 में 6.15-इंच की FHD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080×2312 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर f/1.8 के साथ 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में अपर्चर f/2.0 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ये स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी मेमरी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। P30 Lite ऐंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड ईएमयूआई 9.0.1 पर रन करता है। इस फोन में हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 3,340 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Created On :   3 April 2019 5:54 AM GMT