न्यू लॉन्च: Huawei Nova 7i स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है 48 मेगापिक्सल कैमरा

Huawei Nova 7i smartphone launched, it has 48 MP camera
न्यू लॉन्च: Huawei Nova 7i स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है 48 मेगापिक्सल कैमरा
न्यू लॉन्च: Huawei Nova 7i स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है 48 मेगापिक्सल कैमरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Huawei (हुआवै) ने अपना नया स्मार्टफोन Nova 7i (नोवा 7आई) को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल सेंसर मिलता है। फिलहाल इस फोन को मलेशिया में लॉन्च किया गया है। भारत में इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर किसी तरह की खबर नहीं है। 

कीमत की बात करें तो Huawei Nova 7i की मलेशिया में कीमत 1099 मलेशियन रिन्जिट यानी करीब 18,900 रुपए हो सकती है। हालांकि कंपनी ने कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। 

iQoo 3 स्मार्टफोन 17 फरवरी को होगा लॉन्च

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

Huawei Nova 7i में 6.4 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2310 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेट​अप दिया गया है। इसमें प्राइमरी 48 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा 2 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Samsung Galaxy Buds+ लॉन्च, मिलेगा 3 मिनट में 60 मिनट का बैटरी बैकप

रैम/ रोम/ प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
इस फोन में 8GB रैम दी गई है, वहीं 128GB इंटरनल स्टोरेज इस फोन में मिलती है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित EMUI 10 पर काम करता है। इस फोन में हाइसिलिकॉन किरिन 810 प्रोसेसर दिया गया है।

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 4200 mAh की बैटरी दी गई है, जो 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Created On :   14 Feb 2020 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story