- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Huawei Mate 30 और Huawei Mate 30...
Huawei Mate 30 और Huawei Mate 30 Pro लॉन्च, बिना हाथ लगाए कर सकेंगे ऑपरेट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Huawei हमेशा अपने प्रीमियम स्मार्टफोन को एक नई तकनीक के साथ पेश करती है। जो यूजर्स को अट्रेक्टिव करती है, इस बार अपनी Mate 30 सीरीज को भी कुछ इसी अंदाज में लॉन्च किया है। जहां आप फोन को आप बिना हाथ लगाए भी ऑपरेट कर सकेंगे। Huawei Mate 30 और Huawei Mate 30 Pro कंपनी के "हेलो रिंग डिजाइन" पर आधारित हैं। हालांकि इनमें आपको गूगल सर्विसेस नहीं मिलेगी।
We just took gestures to a whole new level.
Command your phone without even touching it, with smart gesture control.
See the magic happen with the #HuaweiMate30 Series#RethinkPossibilities pic.twitter.com/Df3JoXLGDS
— Huawei Mobile (@HuaweiMobile) September 19, 2019
जर्मनी के म्यूनिख शहर में आयोजित एक इवेंट में Mate 30 सीरीज को लॉन्च किया गया। नए Mate फोन के 4G और 5G वेरिएंट में पेश किए गए हैं। दोनों फोन स्पेस सिल्वर, एमराल्ड ग्रीन, कॉस्मिक पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। इन दो फोन के अलावा कंपनी ने Huawei Watch GT 2, Huawei Vision smart TV और Huawei FreeBuds 3 भी लॉन्च किए हैं। आइए जानते हैं इन डिवाइस की कीमत और कीमत...
Huawei Mate 30, Mate 30 Pro कीमत
Huawei Mate 30 की कीमत 799 यूरो (करीब 63,000 रुपए) है। इस कीमत में आपको 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वाले Mate 30 Pro की कीमत 1,099 यूरो (करीब 86,700 रुपए) रखी गई है।
इसके अलावा Huawei Mate 30 Pro के 5G वेरिएंट की कीमत 1,199 यूरो (करीब 94,600 रुपए) है। इस कीमत में आपको 8GB रैम + 256GB वेरिएंट मिलेगा। वहीं Huawei Mate 30RS Porsche Design की कीमत 2,095 यूरो (करीब 1,65,300 रुपए) है। जिसमें आपको 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलेगी।
स्पेसिफिकेशन Huawei Mate 30 Pro
डिस्प्ले
Mate 30 Pro में 6.53 इंच की फुल HD+ हॉरीजन डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1176x2400 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.4:9 है और यह 88 डिग्री कर्व्ड डिजाइन से लैस है।
कैमरा
बात करें कैमरे की तो ये सुर्कलर रियर कैमरा सेटअप से लैस है। ये लाइका की ब्रांडिंग के साथ आता हैं। फोन के पिछले हिस्से पर 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जो f/ 1.6 अपर्चर के साथ आता है। वहीं दूसरा अपर्चर f/ 1.8 के साथ 40 मेगापिक्सल का एक वाइड-एंगल लेंस और तीसरा अपर्चर f/ 2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। इसके अलावा चौथा 3डी डेप्थ सेंसिंग सेंसर है, जो कैमरा सेटअप प्रो बोकेह को सपोर्ट करता है।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
ये फोन Android 10 के जैसे EMUI बेस्ड पर चलेगा, लेकिन इसमें आपको गूगल ऐप्स नहीं मिलेंगी। इसमें हाइसिलिकॉन किरिन 990 5G प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 4,500mAh बैटरी दी गई है। यह 27W वायरलेस चार्जर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह 30 मिनट में 70 प्रतिशत चार्ज होगा। इसके अलावा चार्जर भी दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें 3D फेस अनलॉक दिया गया है। इसके अलावा यह फोन IP68 वॉटर एंड डस्ट रेस्सिटेंस से लैस है।
Huawei Mate 30 स्पेसिफिकेशन
Huawei Mate 30 में 6.62 इंच की FHD+ रिजिड OLED फुलव्यू डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। यह एंटी ब्लू लाइट टेक्नोलॉजी से लैस है। यह 65 फीसदी तक ब्लू लाइट को रोकती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में डिस्प्ले पैनल है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी सेंसर 40 मेगापिक्स का है। वहीं दूसरा 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और तीसरा 8 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। इसमें f/ 2.4 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस है।
यह फोन भी Huawei Mate 30 Pro वाले प्लेटफार्म पर काम करता है और इसमें ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 990 प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 4,200mAh बैटरी दी गई है।
The #HuaweiMate30 Series leads smartphones into brave new territory.
Are you ready to #RethinkPossibilities? pic.twitter.com/zSTrUcXjix
— Huawei Mobile (@HuaweiMobile) September 19, 2019
Created On :   20 Sept 2019 8:59 AM IST