- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Huawei ने लॉन्च की Nova 6 सीरीज, 5G...
Huawei ने लॉन्च की Nova 6 सीरीज, 5G और 4G वेरिएंट में उपलब्ध होगा ये फ्लैगशिप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Huawei ने घरेलू बाजार में अपनी Nova 6 सीरीज के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। यह फोन है लंबे समय से चर्चा में बना रहने वाला Nova 6, जिसे कंपनी ने 5G और 4G दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। यह फोन फोन ब्लैक, ब्लू और वॉयलेट कलर ऑप्शन में आता है। आइए जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स...
कीमत
इस फोन के 4G वेरिएंट की कीमत CNY 3,199 (लगभग 32,400 रुपए) है। वहीं इसके 5G वेरिएंट के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,799 (लगभग 38,400 रुपए) और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,199 (लगभग 42,500 रुपए) है।
इसके अलावा Huawei Nova 6 SE की कीमत CNY 2,199 (लगभग 22,300 रुपए) रखी गइ्र है। इस कीमत में आपको 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज मिलती है। अन्य देशों में इस फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फ्लैगशिप फोन को कंपनी जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी।
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
डिस्प्ले
इस फोन में 6.57 इंच की फुल एचडी+ ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। इसमें 3D four-curved ग्लास बॉडी दी गई है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 120-डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल और 3X टेलिफोटो सेंसर शामिल हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 105 डिग्री का अल्ट्रा वाइड एंगल सपोर्ट दिया गया है।
रैम/ रोम
इस फोन के 4G वेरिएंट में 8GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं 4G वेरिएंट में दो विकल्प 8GB रैम+ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम+ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
Huawei Nova 6 को 5G और 4G दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 5G मॉडल में जहां 7nm Kirin 990 प्रोसेसर दिया गया है, वहीं 4G वेरिएंट में Kirin 810 प्रोसेसर दिया है।
बैटरी
पावर के लिए Huawei Nova 6 के 5G वेरिएंट में 4,200mAh की बैटरी दी गई है, वहीं 4G वेरिएंट के लिए 4,100mAh की बैटरी दी गई है जो कि 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Created On :   7 Dec 2019 9:35 AM IST