- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ...
डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ Honor 9i (2018)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुवावे के मालिकाना हक वाली कंपनी Honor ने अपना नया स्मार्टफोन से पर्दा हटा लिया है। कंपनी ने Honor 9i (2018) को पेश किया है। ये अपग्रेडड फोन है, जो मेटल बॉडी औऱ मिरर फिनिश के साथ आया है। Honor 9i (2018) को दो स्टोरेज वेरिएंट - 64 जीबी और 128 जीबी में लाया गया है। Honor 9i (2018) ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और पर्पल रंग विकल्प में आया है। सबसे खास है इसका कैमरा, फोन में डेडिकेटिड ब्यूटी मोड दिया गया है, जो सेल्फी को बेहतर बनाएगा।
ये भी पढ़ें : 19 जून को लॉन्च होगा Oppo Find X, फोन में होंगी कमाल की खासियतें
स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाला Honor 9i (2018) एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है, जिसका साथ देता है EMUI 8.0। साथ ही हैंडसेट में ऑक्टा-कोर हाईसिलिकन किरीन 659 चिपसेट। साथ देता है माली टी830-एमपी2 जीपीयू और 4 जीबी रैम। फोन में 5.84 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 13+2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। साथ में मिलेगा एलईडी फ्लैश। कैमरा PDAF सपोर्ट, HDR, टाइम-लैप्स और बर्स्ट मोड से लैस है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो ब्यूटी मोड से लैस है। दोनों कैमरे फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं।
ये भी पढ़ें : इंडिया में लॉन्च हुए Moto G6, Moto G6 Play, जानें कीमत और खासियत
स्टोरेज की बात करें तो Honor 9i में 64 व 128 जीबी का विकल्प है। दोनों में ही 256 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज का लाभ मिलेगा। हैंडसेट में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट है। Honor 9i में फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करेगा। स्मार्टफोन को पावर देगी 3000 एमएएच की बैटरी।
कीमत
Honor 9i (2018) की चीन में कीमत 1,399 चीनी युआन (14,600 रुपये) है। यह कीमत 64 जीबी वेरिएंट के लिए है। जबकि, 128 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलेगा 1,699 चीनी युआन (17,800 रुपये) है। दोनों ही वेरिएंट 7 जून से बिकने शुरू हो जाएंगे। हालांकि, इनके प्री-ऑर्डर हुवावे मॉल के ज़रिए होने लगे हैं। Honor 9i (2018) के अन्य बाज़ार में लॉन्च होने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें : अब WhatsApp पर फोटो शेयर में करने में लगेगा और भी कम समय
Created On :   7 Jun 2018 11:25 AM IST