HMD का पंच-होल कटआउट के साथ आने वाला पहला Nokia X71 लॉन्च, जानें फीचर्स

HMD का पंच-होल कटआउट के साथ आने वाला पहला Nokia X71 लॉन्च, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। HMD Global ने ताइवान में अपना नया स्मार्टफोन Nokia X71 लॉन्च कर दिया है। Nokia का यह पहला फोन है जो पंच-होल कटआउट पेश किया गया है। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। बात करें कीमत की तो ताइवान में Nokia X71 को TWD 11,990 (करीब 26,990 रुपए) में लॉन्च किया गया है। इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और 10 अप्रैल तक इसकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी। कितना खास है ये फोन आइए जानते हैं...

स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले

Nokia X71 में 6.39 इंच की फुल HD+ प्योर डिस्प्ले दी गई है, जो कि पंच-होल कटआउट के साथ है। इस फोन का स्क्रीन-टु-बॉडी रेशियो 93 पर्सेंट है वहीं आस्पेक्ट रेशियो 19:3:9 है। इस फोन में सॉलिड मेटल फ्रेम के साथ 2.5D डबल साइडेड ग्लास दिया गया है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला f/1.8 अपर्चर 6P Zeiss लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल स्नैपर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में  f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

रैम/ रोम
Nokia X71 में 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
ऐंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 660 AIE ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ऐंड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है।

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 3500mAh की नॉन-रिमूवबल बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। वहीं सुरक्षा के लिए फोन के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 
 

Created On :   3 April 2019 3:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story