HMD ग्लोबल का इवेंट 8 अप्रैल को, लॉन्च हो सकते हैं Nokia के ये स्मार्टफोन

HMD Global event on April 8, Nokias 5G smartphone can be launch
HMD ग्लोबल का इवेंट 8 अप्रैल को, लॉन्च हो सकते हैं Nokia के ये स्मार्टफोन
HMD ग्लोबल का इवेंट 8 अप्रैल को, लॉन्च हो सकते हैं Nokia के ये स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। HMD ग्लोबल के स्वामित्व वाली Nokia (नोकिया) कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। बता दें कि HMD Global कंपनी 8 अप्रैल को एक लॉन्चिंग इवेंट आयोजित करने जा रही है। इस इवेंट में कंपनी अपने 5G फोन को पेश कर सकती है, जिसका इंतजार लंबे समय से है। इवेंट 8 अप्रैल की शाम 3 बजे GMT (भारतीय समयानुसार रात 7.30 बजे) आयोजित होगा। 

रिपोर्ट के मुताबिक इस इवेंट में कंपनी G सीरीज के स्मार्टफोन Nokia G10 और Nokia G20 को लॉन्च कर सकती है। साथ ही Nokia X सीरीज के स्मार्टफोन Nokia X10 और Nokia X20 भी पेश कर सकती है। 

Samsung Galaxy A52 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च

लीक स्पेसिफिकेशन्स 
सबसे पहले बात करें कंपनी के 5G स्मार्टफोन की तो लीक रिपोर्ट के अनुसार Nokia X10 और Nokia X20 दोनों ही स्मार्टफोन को 5G सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।इनमें स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर मिल सकता है।

इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी G सीरीज के स्मार्टफोन Nokia G10 को 3GB रैम+ 32GB स्टोरेज और 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज के साथ दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। यह फोन फोन एंड्राइड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा।
साथ ही ऑक्टा-कोर चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा। 

Mi 11 Ultra स्मार्टफोन 23 अप्रैल को भारत में होगा लॉन्च

इस फोन में 6.4 इंच की HD+ डिस्प्ले दी जा सकती है। इसमें फोटोग्राफी के लिए क्वाड कैमरा दिया जा स​कता है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर, तीसरा 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। 

इस फोन में पावर बैकअप के लिए 4,000mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। इसे 10W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है। 

Created On :   2 April 2021 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story