- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Garmin ने भारत में लॉन्च किया नया...
Garmin ने भारत में लॉन्च किया नया स्मार्टवॉच कलेक्शन, कीमत 1,41,990 से शुरु
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी कंपनी Garmin ने भारत में अपना नया लग्जरी स्मार्टवॉच कलेक्शन लॉन्च कर दिया है। इस कलेक्शन को कंपनी ने Marq नाम दिया है। जिसके तहत कुल पांच स्मार्टवॉच पेश किए गए हैं। इनमें मार्क ड्राइवर, मार्क एथलिट, मार्क एविएटर, मार्क कैप्टेन और मार्क एक्सपेडिशन शामिल हैं। स्मार्टवॉच की शुरुआती कीमत 1,41,990 रुपए है।
स्मार्टवॉच की बिक्री Garmin के ऑनलाइन और बंगलूरू, दिल्ली और नोएडा के ऑफलाइन स्टोर से होगी।
वेरिएंट और कीमत
Garmin Marq की शुरुआती कीमत 1,41,990 रुपए है, यह कीमत इसके एथलिट वेरिएंट की है। इसके अलावा मार्क एक्सपेडिशन की कीमत 1,65,990 रुपए, मार्क कैप्टेन की कीमत 1,74,990 रुपए, और मार्क ड्राइवर की कीमत 2,36,990 रुपए है।
फीचर्स
Garmin Marq सीरीज की स्मार्टवॉच में हर्ट रेट मॉनिटर के साथ-साथe Ox2 सेंसर भी दिया गया है। इन सभी स्मार्टवॉच में अलवेज ऑन डिस्प्ले, सूर्य की रौशनी में पढ़ने दिखाई देने वाला डिस्प्ले पैनल और जीपीस जैसे सपोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें इनबिल्ट म्यूजिक सिस्टम है।
कंपनी ने Garmin Marq सीरीज को लेकर 12 दिन की बैटरी बैकअप का दावा किया है। इसके अलावा इसमें अल्ट्राट्रैक मोड भी दिया गया है, है जिसे ऑन करने के बाद बैटरी का बैकअप 48 दिन तक मिल सकता है।
Created On :   27 Sept 2019 4:39 PM IST