नई सीरीज में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा और स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर

Galaxy Unpacked 2023: Snapdragon 8 Gen 2 processor will be available in s23 series
नई सीरीज में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा और स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर
गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 नई सीरीज में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा और स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग की अपकमिंग सीरीज गैलेक्सी 23 को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रही हैं। वहीं अब Galaxy S23 series की लॉन्चिंग तारीख सामने आ गई है। जिसके अनुसार, फरवरी 2023 को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2023 में इस सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के तहत Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra फोन लॉन्च किए जाएंगे।

हालांकि, यह जानकारी एक लीक रिपोर्ट में दी गई। नई सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी द्वारा किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं अब तक सामने आईं रिपोर्ट के बारे में...

कितनी खास होगी नई सीरीज
अब तक सामने आई लीक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग की कोलंबिया वेबसाइट पर गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का प्रमोशनल पोस्टर देखा गया है। गैलेक्सी एस23 सीरीज के सभी फोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे। हालांकि, Galaxy S23 Ultra में चार रियर कैमरे दिए जा सकते हैं, खास बात यह कि इस सीरीज में 200 मेगापिक्सल कैमरा देखने को मिल सकता है। 

बात करें पावर और परफोर्मेंस की तो इस सीरीज के Galaxy S23 और Galaxy S23+ के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है। वहीं Galaxy S23 Ultra को 12 जीबी रैम और 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज मॉडल में पेश किया जा सकता है। इन सबमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा।
 

Created On :   7 Jan 2023 12:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story