खासियत हुई लीक, मिलेगा एमोलेड डिस्प्ले और 108एमपी कैमरा

Features of Redmi K50 Pro Plus leaks, will get AMOLED display and 108MP camera
खासियत हुई लीक, मिलेगा एमोलेड डिस्प्ले और 108एमपी कैमरा
रेडमी के50 प्रो प्लस खासियत हुई लीक, मिलेगा एमोलेड डिस्प्ले और 108एमपी कैमरा

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। शाओमी का सब-ब्रांड रेडमी के50 सीरीज के स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च कर सकता है। इस हैंडसेट में पंच होल कटआउट के साथ जिसमें एक फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। जीएसएमएरीना की रिपोर्ट के अनुसार, आगामी स्मार्टफोन के50 में साइड मे एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 एसओसी चिपसेट दे सकता है।

रेडमी के50 प्रो प्लस के रियर कैमरा सेटअप में 108एमपी का प्राइमरी कैमरा और जूम लेंस हो सकता है और यह ट्रिपल कैमरा यूनिट से लैस हो सकता है। इसे लेटेस्ट एमआईयूआई इंटरफेस के साथ एंड्रॉयड 12 और 67वॉट या 120वॉट फास्ट-चाजिर्ंगीं समर्थन के साथ 5,000एमएएच बड़ी बैटरी पैक में आने की उम्मीद है।

रेडमी ने हाल ही में रेडमी 10 प्राइम को भारत में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 4जीबी प्लस 64जीबी स्टोरेज के लिए 12,499 रुपये और 6जीबी प्लस 128जीबी मॉडल के लिए 14,999 रुपये है।

स्मार्टफोन में फुल-एचडी प्लस (1080एक्स2400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाली 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन और 90 हट्र्ज़ अडैप्टिव रिफ्रेश रेट है।

इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50एमपी का प्राइमरी स्नैपर, 8एमपी का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2एमपी का मैक्रो सेंसर और 2एमपी का डेप्थ लेंस है। इसमें 8एमपी का सेल्फी कैमरा भी है।

आईएएनएस

Created On :   10 Oct 2021 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story