Earphones: Boat Airdopes 441 ट्रू वायरलेस ईयरफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Boat Airdopes 441 True Wireless Earphones Launch in India, Know Features
Earphones: Boat Airdopes 441 ट्रू वायरलेस ईयरफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
Earphones: Boat Airdopes 441 ट्रू वायरलेस ईयरफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑडियो प्रोडक्ट निर्माता कंपनी Boat ने (बोट) ने भारत में अपने लेटेस्ट Airdopes 411 true wireless (एयरडॉप्स 411 ट्रू वायरलेस) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस ईयरफोन को 2,के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल यह तीन कलर ऑप्शन में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अन्य दो कलर में इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा।इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीदा जा सकता है। 

Samsung Galaxy Tab S6 Lite भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Boat Airdopes 411 स्पेसिफिकेशन
Airdopes में Insta Wake N" Pair फीचर दिया गया है, जो कि फास्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन देता है। इस ईयरफोन में USB Type-C चार्जिंग स्लॉट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन को सिंगल चार्ज में 25 घंटे तक  इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Boat Airdopes 441 ट्रू वायरलेस ईयरफोन में ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ 6mm डायनामिक ड्राइवर दिया गया है। खास बात यह कि ये ईयरफोन IPX7 रेजिस्टेंस के साथ आता है। यानि कि बारिश के दौरान आपके यूज करने पर इसकी खुराब होने की गुंजाइश कम है। कंपनी का दावा है कि यह ईयरफोन आउटडोर और फिटनेस के लिहाज से काफी बेहतर है।

Created On :   9 Jun 2020 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story