- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- लॉन्च हुआ 20000 एमएएच का पावरबैंक,...
लॉन्च हुआ 20000 एमएएच का पावरबैंक, फोन के साथ लैपटॉप भी करेगा चार्ज
- Anker ने लॉन्च किया 20000 एमएएच का पावरबैंक
- फोन के साथ लैपटॉप भी हो सकेगा चार्ज
- यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दी गई है
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। फोन चार्ज करने के लिए पावर बैंक एक अच्छा ऑप्शन है। इससे आप कही भी अपने फोन को चार्ज कर सकते है। इससे फोन की बैटरी खत्म होने की टेंशन नहीं होती। पावर बैंक के इसी उपयोग को देखते हुए Anker कंपनी ने भी एक 20000 एमएएच का पावर बैंक लॉन्च किया है। खास बात यह है कि इससे आप मोबाइल के साथ साथ लैपटॉप भी चार्ज कर सकते हैं। इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।
इस पॉवर बैंक में ए-ग्रेड ली-पॉलीमर बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार यह काफी मजबूत है। बाजार में यह दो कलर वेरिएंट में मिल सकेगा। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर से खरीदा जा सकता है। बात करें इसकी कीमत की तो इसकी कीमत 6,999 रुपये होगी।
Anker ने Powercore Speed 20000mah PD नाम से पावरबैंक भारतीय बाजार में उतारा है, जिसमें 20000 एमएएच की बैटरी दी गई है।इस पावरबैंक में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दी गई है। साथ ही अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कंपनी का दावा है कि इस 20000 एमएएच पावर बैंक के फुल चार्ज होने पर छः आईफोन, एक मैकबुक, दो आईपैड चार्ज किए जा सकेंगे।
Created On :   30 Jun 2019 6:44 AM GMT