लॉन्च हुआ 20000 एमएएच का पावरबैंक, फोन के साथ लैपटॉप भी करेगा चार्ज

Anker Company Launched New Powercore Speed 20000mah PD Power Bank
लॉन्च हुआ 20000 एमएएच का पावरबैंक, फोन के साथ लैपटॉप भी करेगा चार्ज
लॉन्च हुआ 20000 एमएएच का पावरबैंक, फोन के साथ लैपटॉप भी करेगा चार्ज
हाईलाइट
  • Anker ने लॉन्च किया 20000 एमएएच का पावरबैंक
  • फोन के साथ लैपटॉप भी हो सकेगा चार्ज
  • यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दी गई है

​डिजिटल डेस्क, मुम्बई। फोन चार्ज करने के लिए पावर बैंक एक अच्छा ऑप्शन है। इससे आप कही भी अपने फोन को चार्ज कर सकते है। इससे फोन की बैटरी खत्म होने की टेंशन नहीं होती। पावर बैंक के इसी उपयोग को देखते हुए Anker कंपनी ने भी एक 20000 एमएएच का पावर बैंक लॉन्च किया है। खास बात यह है कि इससे आप मोबाइल के साथ साथ लैपटॉप भी चार्ज कर सकते हैं। इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।  

Created On :   30 Jun 2019 12:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story