आगामी स्मार्टफोन: Motorola X50 Ultra सॉफ्ट पीच लिमिटेड एडिशन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Motorola X50 Ultra सॉफ्ट पीच लिमिटेड एडिशन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • सॉफ्ट पीच लिमिटेड एडिशन एक नया कलर वेरिएंट है
  • X50 Ultra में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर है
  • Lenovo Xiaotian AI पर्सनल एजेंट द्वारा संचालित है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने घरेलू बाजार में मोटो एक्स50 अल्ट्रा (Moto X50 Ultra) के सॉफ्ट पीच लिमिटेड एडिशन को लॉन्च कर दिया है। दरअसल, यह Moto X50 Ultra का एक नया कलर वेरिएंट है, जिसे बीते महीने ही लॉन्च किया गया था।

बता दें कि, Moto X50 Ultra एक AI स्मार्टफोन है, जो क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर और Lenovo Xiaotian AI पर्सनल एजेंट द्वारा संचालित है। इसमें 100x जूम की पावर वाला कैमरा सेटअप मिलता है। आइए, जानते हैं Motorola X50 Ultra सॉफ्ट पीच लिमिटेड एडिशन की कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Moto X50 Ultra सॉफ्ट पीच लिमिटेड एडिशन की कीमत

इस स्मार्टफोन के नए एडिशन को सिर्फ एक वेरिएंट 6GB रैम और 1TB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 4,699 युआन ($649) रखी गई है। चीन में यह JD.com के साथ-साथ देश के अन्य आउटलेट्स पर भी उपलब्ध है।

Moto X50 Ultra सॉफ्ट पीच लिमिटेड एडिशन की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की LTPS OLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2712 x 1220 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2500 निट्स है और इसकी डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है। Moto X50 Ultra स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 16GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।

Moto X50 Ultra सॉफ्ट पीच लिमिटेड एडिशन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है। मॉडल एआई एडेप्टिव एंटी-शेक इमेज स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-लार्ज बॉटम प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल JN1 अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, जो मैक्रो शॉट्स के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है और 100x जूम कैपेसिटी के साथ 64 मेगापिक्सल 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो शामिल है।

जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। साथ ही इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

Created On :   4 Jun 2024 6:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story