स्मार्टफोन: मोटो जी प्ले (2024) में मिलेगा 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा, स्पेसिफिकेशन हुई लीक

मोटो जी प्ले (2024) में मिलेगा 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा, स्पेसिफिकेशन हुई लीक
  • इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी
  • करीब 14,000 रुपए में होगा लॉन्च

डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला जल्द ही अपना नया हैंडसेट लॉन्च करने वाली है। यह स्मार्टफोन मोटो जी प्ले है जिसे 2022 में लॉन्च किया गया था। वहीं अब कंपनी इसका नया अवतार बाजार में लाने की योजना बना रही है, जिसे Moto G Play (2024) नाम दिया गया है। इस फोन को लेकर अब तक कई लीक्स जानकारी सामने आ चुकी है। वहीं हाल ही में इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन लीक हो गई है।

लीक इमेज से पता चलता है कि, 2022 मॉडल के मुकाबले नए फोन की डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं। यह एक मिड रेंज फोन होगा, जिसमें पंच कटआउट डिस्प्ले देखने को मिलेगी। हालांकि कंपनी ने इसको लेकर Moto G Play (2024) की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। लीक रिपोर्ट में और कौन सी जानकारी मिली, आइए जानते हैं...

मोटो जी प्ले (2024) की लीक स्पेसिफिकेशन

जाने-माने टिपस्टर स्टीव हेमरस्टोफ़र (@onleaks) ने स्मार्टमैनिया की मदद से मोटो जी प्ले (2024) की कीमत, डिज़ाइन रेंडर और स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं। कीमत की बात करें तो इसे 169 डॉलर (लगभग 14,000 भारतीय रुपए) की प्राइज पर लॉन्च किया जा सकता है।

लीक के अनुसार, मोटोरोला के आने वाले स्मार्टफोन Moto G Play (2024) की लीक हुई स्पेसिफिकेशन के अनुसार, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसका मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल सेंसर दिया जाएगा। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया जाएगा।

फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1,080x2,200 पिक्सल का रेजॉल्यूशन वाली 6.5 इंच की पंच-होल डिस्प्ले मिलेगी। इसके किनारों पर पतले बेजल्स होंगे, जबकि पावर और वॉल्यूम की डिवाइस के दाहिने किनारे पर मिलेंगी। इस फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी।

लीक रिपोर्ट की मानें तो, मोटो जी प्ले (2024) में एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा। इसमें 4जीबी रैम के साथ क्वालकॉम चिपसेट दिया जा सकता है। साथ ही इसमें 64 मेगापिक्सल की स्टोरेज मिलेगी।

Created On :   2 Jan 2024 12:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story