स्मार्टफोन: 5,000mAh बैटरी के साथ लावा युवा 3 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 7000 रुपए से कम

5,000mAh बैटरी के साथ लावा युवा 3 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 7000 रुपए से कम
  • फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
  • 7 फरवरी से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा
  • इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। घरेलू कंपनी लावा ने अपना लेटेस्ट लो बजट फोन युवा 3 भारत में लॉन्च कर दिया है। कम कीमत में आने वाले इस फोन में शानदार फीचर्स मिलते हैं। साथ ही 5,000mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है। कंपनी ने पुष्टि की है कि फोन को नया एंड्रॉइड 14 अपडेट मिलेगा। इस फोन में फोन को तीन कलर ऑप्शन-एक्लिप्स ब्लैक, कॉस्मिक लैवेंडर और गैलेक्सी व्हाइट में पेश किया गया है।

बात करें कीमत की तो, इसे 7000 रुपए से कम की कीमत में लॉन्च किया गया था। इसके 4GB रैम+ 64GB वेरिएंट की कीमत 6,799 रुपए रखी गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट 4GB रैम+ 128GB की कीमत 7,299 रुपए है। यह 7 फरवरी से अमेज़न पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा 10 फरवरी से लावा ई-स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध होगा।

लावा युवा 3 के स्पेसिफिकेशन

लावा युवा 3 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ पंच होल डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1,600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एक एआई-आधारित सेंसर और एक वीजीए सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।

यह फोन एंड्रॉइड 13 के साथ आता है, जबकि, एंड्रॉइड 14 अपडेट मिलेगा। कम कीमत वाले इस फोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T606 SoC चिपसेट दिया गया है। फोन की रैम को 4GB तक वर्चुअली एक्सपेंड कर सकते हैं। इसमें 128GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

पावर बैकअप के लिए लावा ने युवा 3 में 5,000mAh की बैटरी दी है। इसके बॉक्स में 18W चार्जर भी दिया है। जबकि, फोन में सुरक्षा के लिए पावर बटन पर एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। इसके अलावा इसमें फेस अनलॉक फीचर सिक्योरिटी भी मिलती है।

Created On :   2 Feb 2024 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story