आगामी स्मार्टफोन: itel Zeno 10 का टीजर हुआ जारी, 5000mAh बैटरी के साथ 09 जनवरी को होगा लॉन्च

itel Zeno 10 का टीजर हुआ जारी, 5000mAh बैटरी के साथ 09 जनवरी को होगा लॉन्च
  • इसकी कीमत 6,000 रुपए से भी कम होगी
  • अमेजन पर माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है
  • इसके मेन स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी आईटेल (iTel) ने जल्द ही अपने नए हैंडसेट जेनो 10 (Zeno 10) को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इस आगामी फोन को लेकर एक टीजर जारी किया है, जिससे पता चलता है कि इसकी कीमत 6,000 रुपए से भी कम होगी। कम कीमत में आने वाला यह एक बेहतर फोन होगा। इसके अलावा कंपनी ने ई- कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इसके लिए माइक्रोसाइट भी लाइव की है जिसमें इसके मेन स्पेसिफिकेशंस का खुलासा भी किया है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य जानकारी...

कितनी होगी कीमत

itel के इस आगामी स्मार्टफोन को 5,XXX के साथ टीज किया है। इस फोन को 09 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा और इसकी सेल भी 9 जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

itel Zeno 10 के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले मिलेगी, जिसमें डाइनेमिक बार भी देखने को मिलेगा। यह Apple के डाइनेमिक आइलैंड की तरह ही काम करता है, जिसमें नोटिफिकेशंस आदि फीचर्स मिलते हैं।

फोटोग्राफी के लिए आगामी फोन में 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा मिलेगा, जिसमें AI आधारित फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इसमें HDR mode, Pro mode, Panorma, Slow motion जैसे मोड भी दिए जाएंगे।

इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इस फोन में 12GB तक रैम मिलेगी और इसे 4GB फिजिकल रैम मिलेगी। इसमें 8GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh बैटरी मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने अभी itel Zeno 10 में दिए जाने वाले प्रोसेसर की जानकारी नहीं दी है। इसमें चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

Created On :   4 Jan 2025 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story