न्यू स्मार्टफोन: iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है
  • इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट दिया है
  • इस स्मार्टफोन में 6,400mAh की बैटरी दी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईकू (iQOO) ने घरेलू बाजार में जेड 9 टर्बो (Z9 Turbo) के लॉन्ग बैटरी लाइफ वर्जन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट और 6,400mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन Android 14 पर आधारित OriginOS 5 स्किन पर रन करता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition की कीमत

इस स्मार्टफोन को 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,899 (लगभग 21,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 25,000 रुपए), 16GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,099 (लगभग 24,000 रुपए) और 16GB रैम+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,399 (लगभग 30,000 रुपए) रखी गई है।

iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का नया Sony LYT-600 सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है।

iQOO Z9 Turbo लॉन्ग बैटरी लाइफ एडिशन Android 14 पर आधारित OriginOS 5 पर चलता है और इसमें बेहतर परफोर्मेंंस के लिए 16GB तक LPDDR5X रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट दिया गया है। इसे 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

पावर बैकअप के लिएए इस फोन में 6,400mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग (OTG के जरिए) के साथ आती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और फेशियल रिकग्निशन फीचर भी है। इसमें धूल से बचाव के लिए IP64-रेटेड सुरक्षा है।

Created On :   3 Jan 2025 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story