न्यू स्मार्टफोन सीरीज: Infinix Note 50 सीरीज 50-मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ हुई लॉन्च, जानिए सभी मॉडल और फीचर्स

Infinix Note 50 सीरीज 50-मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ हुई लॉन्च, जानिए सभी मॉडल और फीचर्स
  • 6.78 इंच की फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है
  • वेनिला मॉडल में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है
  • प्रो मॉडल में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी इन्फिनिक्स (Infinix) ने इंडोनेशिया में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज नोट 50 (Note 50 series) को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में कंपनी ने कुल तीन मॉडल को बाजार में उतारा है। इनमें इनफिनिक्स नोट 50 (Infinix Note 50), नोट 50 प्रो (Note 50 Pro) और नोट 50 प्रो+ (Note 50 Pro+) शामिल हैं। तीनों में 50-मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा, 90W तक वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5,200mAh तक की बैटरी मिलती है।

वेनिला Infinix Note 50 माउंटेन शेड, रूबी रेड, शैडो ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे कलर में पेश किया गया है। वहीं Note 50 Pro को एनचेंटेड पर्पल, रेसिंग एडिशन, शैडो ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे विकल्पों में पेश किया गया है। जबकि, Note 50 Pro+ ड्रीमी पर्पल, स्लीक ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे शेड में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Infinix Note 50 सीरीज की कीमत

इंडोनेशिया में वेनिला मॉडल को 8GB रैम+ 256GB विकल्प के लिए IDR 28,99,000 (लगभग 15,400 रुपए) में पेश किया गया है। वहीं प्रो वेरिएंट की कीमत समान कॉन्फिगरेशन के लिए IDR 31,99,000 (लगभग 17,000 रुपए) है। जबकि, प्रो+ वेरिएंट की कीमत अभी तक ऑनलाइन लिस्ट नहीं की गई है।

Infinix Note 50 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

इस सीरीज के तीनों हैंडसेट में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080 x 2,436 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 1,300 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल, 2,160Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर है। नोट 50 प्रो+ में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और TÜV लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है।

फोटोग्राफी के लिए Note 50 और Note 50 Pro में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल के मुख्य सेंसर है। वेनिला मॉडल में 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है, जबकि प्रो मॉडल में 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 32-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है।

Infinix Note 50 Pro+ में 50-मेगापिक्सल 1/2.8-इंच Hi-5022Q प्राइमरी सेंसर के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 13-मेगापिक्सल का 1/3.06-इंच का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। बेस और प्रो इनफिनिक्स नोट 50 फोन Android 15-आधारित XOS 15 पर चलते हैं। इनमें मीडियाटेक हीलियो G100 अल्टीमेट चिपसेट हैं, जिसे 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज से जोड़ा गया है।

जबकि, नोट 50 Pro+ वेरिएंट Android 14 के साथ XOS 14.5 स्किन के साथ आता है और इसमें MediaTek Helio G100 चिपसेट दिया गया है। पावर के लिए Note 50 और Note 50 Pro दोनों में 5,200mAh की बैटरी है। वे क्रमशः 45W और 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। जबकि, प्रो+ वर्जन में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। सभी वेरिएंट 10W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। सुरक्षा के लिए, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हैं।

Created On :   4 March 2025 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story