- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- HTC U24 Pro स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC...
न्यू स्मार्टफोन: HTC U24 Pro स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC और 50-मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
- 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है
- सेल्फी के लिए 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है
- 60W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,600mAh बैटरी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन और टैबलेट बनाने वाली ताइवानी कंपनी एचटीसी (HTC) ने अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इसे U सीरीज के तहत बाजार में उतारा गया है और इसे यू24 प्रो (U24 Pro) नाम दिया है। हैंडसेट में 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है। साथ ही सेल्फी लवर के लिए इसमें 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फिलहाल, HTC U24 Pro स्मार्टफोन ताइवान में उपलब्ध कराया गया है। इसमें स्पेस ब्लू और ट्वाइलाइट व्हाइट कलर (ताइवान से अनुवादित) ऑप्शन दिया गया है। भारत सहित अन्य देशों में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
HTC U24 Pro की कीमत
इस स्मार्टफोन को TWD 18,990 (लगभग 50,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस कीमत में स्मार्टफोन का 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। वहीं इसके 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत TWD 20,990 (लगभग 54,000 रुपए) रखी गई है।
HTC U24 Pro के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.8-इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,436 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसकी डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है। इसमें f/1.88 अपर्चर के साथ OIS और EIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2x ऑप्टिकल जूम वाला 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
HTC U24 Pro स्मार्टफोन Android 14 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 12GB LPDDR5 रैम के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 512GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,600mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Created On :   12 Jun 2024 3:00 PM IST