- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Honor Watch GS 4 स्मार्टवॉच 14...
Smartwatch: Honor Watch GS 4 स्मार्टवॉच 14 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
- इस स्मार्टवॉच में 32MB रैम दी गई है
- इसमें 4GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है
- ब्लड ऑक्सीजन लेवल फीचर्स दिया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी ऑनर (Honor) ने घरेलू बाजार में अपने दो नए स्मार्ट वियरेबल्स लॉन्च कर दिए हैं। इनमें वॉच जीएस 4 (Watch GS 4) और बैंड 9 (Band 9) शामिल हैं। बात करें स्मार्टवॉच की तो यह स्मार्टवॉच ब्लड ऑक्सीजन लेवल और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स के साथ बाजार में उतारी गई है। स्मार्टवॉच के सभी वेरिएंट प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और 24 मार्च से Honor Mall वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन रिटेल स्टोर के जरिए चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
Honor Watch GS 4 स्मार्टवॉच को CNY 999 (लगभग 11,500 रुपए) की शुरुआती प्राइज के साथ लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके गैलेक्सी शटल वेरिएंट की है, जबकि इसके जैस्पर एस्ट्रोलैब और स्टारी स्काई एक्सप्लोरेशन वेरिएंट की कीमत CNY 1,199 (लगभग 13,800 रुपए) है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन के बारे मे...
Honor Watch GS 4 के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टवॉच में 1.43 इंच की सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 466x466 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 326 पीपीआई है। हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट, स्लीप पैटर्न, स्ट्रेस लेवल ट्रैक की सुविधा मिलती है। इसके अलावा वॉच से लिया गया सारा डाटा ऑनर हेल्थ एप्लिकेशन के साथ सिंक होता है।
Honor Watch GS 4 में कस्टमाइजेबल वॉच फेस की सुविधा है और यह 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच में 32MB रैम दी गई है, वहीं इसमें 4GB इनबिल्ट स्टोरेज मिल जाती है। यह स्मार्टवॉच एंड्रॉइड 9.0 या आईओएस 11.0 और बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइसेज के साथ काम करती हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ 5.0, NFC और ड्यूल-फ्रीक्वेंसी जीपीएस का सपोर्ट मिलता है। वॉच कैमरा कंट्रोल, मौसम अपडेट एक्सेस और वीचैट पे भी प्रदान करती है।
पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टवॉच में 451mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है। कंपनी के अनुसार, Watch GS 4 सिर्फ 5 मिनट की फास्ट चार्जिंग के साथ एक दिन तक का बैकअप देती है। वहीं GPS ट्रैकिंग ऑन होने पर, यह 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है। यह वॉच मैग्नेटिक पोगो पिन चार्जिंग का सपोर्ट करती है। स्मार्टवॉच 5ATM रेटिंग के साथ आती है।
Created On :   20 March 2024 11:39 AM IST