न्यू लैपटॉप: Honor MagicBook X14 Plus और X16 Plus लैपटॉप 32GB तक LPDDR4x रैम के साथ लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स

Honor MagicBook X14 Plus और X16 Plus लैपटॉप 32GB तक LPDDR4x रैम के साथ लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स
  • इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है
  • लैपटॉप Windows 11 Home पर काम करते हैं
  • 32GB तक LPDDR4x रैम और 1TB तक स्टोरेज है

डिजिटल डेस्क, नई​ दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ऑनर (Honor) ने अपने दो नए लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। इनमें मैजिकबुक एक्स 14 प्लस (MagicBook X14 Plus 2025) और मैजिकबुक एक्स 16 प्लस (MagicBook X16 Plus 2025) शामिल हैं। दोनों लैपटॉप को घरेलू बाजार में उतारा गया है, जो कि Intel Core 5-220H प्रोसेसर के साथ आते हैं। इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2.8K रेजोल्यूशन तक की IPS डिस्प्ले मिलती है।

दोनों ही लैपटॉप Windows 11 Home पर काम करते हैं और इनमें बैकलिट कीबोर्ड है। दोनों लैपटॉप को लाइट सी ब्लू और स्टाररी स्काई ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फिलहाल चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और 12 दिसंबर से हॉनर मॉल के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Honor MagicBook X14 Plus और X16 Plus की कीमत

मैजिकबुक X14 प्लस के 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,899 (लगभग 57,000 रुपए) रखी गई है। वहीं टॉप-एंड 32GB रैम+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,199 (लगभग 60,000 रुपए) है। जबकि, हॉनर मैजिकबुक X16 प्लस के 16GB रैम+ 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 5,099 (लगभग 59,000 रुपए) और 32GB रैम+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,399 है।

Honor MagicBook X14 Plus और X16 Plus की स्पेसिफिकेशन

मैजिकबुक X14 प्लस 2025 में 60Hz से 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ 14 इंच का 2.8K डिस्प्ले है। यह 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 430nits ब्राइटनेस प्रदान करता है। वहीं मैजिकबुक X16 प्लस में समान फीचर्स के साथ 16-इंच IPS डिस्प्ले है, जो 2.5K (1600X2560 पिक्सल) रिजॉल्यूशन प्रदान करती है।

हॉनर मैजिकबुक X14 प्लस और मैजिकबुक X14 प्लस विंडोज 11 पर चलते हैं। दोनों मॉडल इंटेल ग्राफिक्स के साथ इंटेल कोर 5 220H प्रोसेसर, 32GB तक LPDDR4x रैम और 1TB तक स्टोरेज पर चलते हैं।

लैपटॉप फुल-साइज बैकलिट कीबोर्ड के साथ आते हैं और 5-पॉइंट टच ट्रैकपैड को सपोर्ट करते हैं। दोनों मॉडल में 720p वेब कैमरा है। इनमें डुअल स्पीकर और डुअल माइक्रोफोन हैं। MagicBook X14 Plus में 60Wh का बैटरी पैक और MagicBook X16 Plus में 75Wh का बैटरी पैक दिया गया है।

पहला सिंगल चार्ज पर 11 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक समय देता है, जबकि दूसरा सिंगल चार्ज पर 11.5 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक समय देता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ 5.1, NFC और वाई-फाई 5 शामिल हैं। सुरक्षा के लिए पावर बटन में एम्बेडेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Created On :   4 Dec 2024 12:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story