- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- HMD 130 Music और HMD 150 Music भारत...
न्यू फीचर फोन: HMD 130 Music और HMD 150 Music भारत में हुए लॉन्च, कीमत 1899 रुपए से शुरू

- इनमें 2,500mAh की बैटरी दी गई है
- इनबिल्ट UPI पेमेंट की सुविधा दी गई है
- इनमें 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एचएमडी (HMD) यानि कि ह्यूमन मोबाइल डिवाइसेज ने भारतीय बाजार में अपने दो नए फीचर फोन लॉन्च कर दिए हैं। इनमें एचएमड 130 म्यूजिक (HMD 130 Music) और एचएमड 150 म्यूजिक (HMD 150 Music) शामिल हैं। इनमें 2,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक बार चार्ज करने पर 50 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक प्रदान करने में सक्षम हैं।
नए फीचर फोन में UPI पेमेंट फीचर भी दिया गया है। इन्हें रिटेल स्टोर, ई-कॉमर्स साइट्स और HMD.com से खरीदा जा सकता है। कंपनी की ओर से दोनों फोन पर एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी दी जा रही है। आइए जानते हैं दोनों फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन...
HMD 130 Music, HMD 150 Music की कीमत
एचएमडी 130 म्यूजिक को भारत में 1,899 रुपए की कीमत में पेश किया गया है और यह ब्लू, डार्क ग्रे और रेड शेड्स में उपलब्ध है। जबकि, एचएमडी 150 म्यूजिक की कीमत 2,399 रुपए रखी गई है और इसे लाइट ब्लू, पर्पल और ग्रे कलर में पेश किया गया है।
HMD 130 Music, HMD 150 Music की स्पेसिफिकेशन
ये दोनों फीचर फोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इनमें 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है। इनमें 8MB रैम और 8MB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। इनबिल्ट स्टोरेज को डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
खासियत यह कि, दोनों फोन इनबिल्ट UPI पेमेंट की सुविधा दी गई है। HMD 150 म्यूजिक में डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए स्कैन और पे फीचर है। HMD 130 म्यूजिक और HMD 150 म्यूजिक में अलग से म्यूजिक बटन दिए गए हैं और इसमें 2W ऑडियो आउटपुट वाला स्पीकर शामिल है। इनमें वायर्ड और वायरलेस मोड के साथ FM रेडियो और MP3 प्लेयर है। इनमें FM रिकॉर्डिंग की सुविधा भी है।
HMD 130 म्यूजिक और HMD 150 म्यूजिक में 2,500mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि, यह 50 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक और अधिकतम 36 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देती है। कनेक्टिविटी के लिए, नए फीचर फोन में ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। वहीं ल और छींटों से बचने के लिए इन्हें IP52 रेटिंग दी गई है।
Created On :   3 April 2025 3:00 PM IST