आगामी स्मार्टफोन: Google Pixel 10 में मिल सकता है MediaTek T900 मॉडेम, लीक रिपोर्ट में सामने आई जानकारी

Google Pixel 10 में मिल सकता है MediaTek T900 मॉडेम, लीक रिपोर्ट में सामने आई जानकारी
  • बेस, प्रो, प्रो XL और प्रो फोल्ड मॉडल शामिल होंगे
  • पिक्सल 10 में मीडियाटेक T900 मॉडेम आने की उम्मीद
  • मॉडेम मीडियाटेक की M85 जेनरेशन पर आधारित होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक दिग्गज कंपनी गूगल (Google) इन दिनों अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज पिक्सल 10 (Pixel 10 Series) पर काम कर रही है। इसको लेकर लीक रिपोर्ट सामने आना शुरू हो गई हैं, जिसके अनुसार आगामी सीरीज में बेस, प्रो, प्रो XL और प्रो फोल्ड जैसे कुल 4 मॉडल को बाजार में उतारा जा सकता है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, हैंडसेट 2024 की दूसरी छमाही तक आने की उम्मीद नहीं है।

फिलहाल, Google Pixel 10 को लेकर हाल ही में कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। रिपोर्ट बताती है कि माउंटेन व्यू-आधारित टेक दिग्गज MediaTek द्वारा मॉडेम पेश करेगा, जिसे अभी रिलीज किया जाना है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य जानकारी...

Google Pixel 10 के लीक फीचर्स

एंड्रॉइड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल पिक्सल 10 में मीडियाटेक T900 मॉडेम आने की उम्मीद है। बता दें कि, इस मॉडेम को अब तक रिलीज नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि, यह मॉडेम मीडियाटेक की M85 जेनरेशन पर आधारित होगा। रिपोर्ट किए गए मॉडेम में 3GPP रिलीज 17 5G या उससे नए स्पेसिफिकेशन का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन X75 मॉडेम सहित अन्य मॉडेम विकल्पों पर भी विचार कर रही है।

Google Pixel 10 सीरीज के संभावित फीचर्स

पिक्सल 10 को हाल ही में गीकबेंच पर कोडनेम "फ्रैंकल" के साथ देखा गया था। एंटीसिपेटेड ऑक्टा-कोर चिपसेट में ARMv8 आर्किटेक्चर है, जिसमें एक प्राइम कोर 3.4GHz पर, पांच कोर 2.86GHz पर और दो कोर 2.44GHz पर क्लॉक किए गए हैं। इसमें 12GB रैम होने की उम्मीद है।

बेंचमार्किंग साइट पर Tensor G5 चिपसेट को Android 15 के साथ देखा गया है। हालांकि, Google Pixel 10 सीरीज के हैंडसेट Android 16 पर चलेंगे। SoC को सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमशः 1,323 और 4,004 पॉइंट के साथ लिस्ट किया गया है।

Created On :   16 Dec 2024 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story