डिवाइस: Boat Airdopes ProGear ओपन-ईयर इयरफोन भारत में लॉन्च हुए, जानिए कीमत और फीचर्स

Boat Airdopes ProGear ओपन-ईयर इयरफोन भारत में लॉन्च हुए, जानिए कीमत और फीचर्स
  • एयर कंडक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया है
  • कान के अंदर नहींए बाहर की तरफ रहते हैं
  • कुल 100 घंटे तक का प्लेबैक समय देते हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू कंपनी बोट (boAt) ने भारत में अपने लेटेस्ट और पहले ओपन-ईयर ईयरफोन एयरडोप्स प्रोगियर (Airdopes ProGear) को लॉन्च कर दिया है। इनमें कंपनी ने एयर कंडक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया है। इसकी खासियत यह​ कि, ये कान के अंदर नहीं बल्कि बाहर की तरफ रहते हैं। कंपनी का दावा है कि, ये ईयरफोन चार्जिंग केस सहित कुल 100 घंटे तक का प्लेबैक समय देते हैं।

ईयरबड्स IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं। इन ईयरफोन को दो कलर ऑप्शन एक्टिव ब्लैक और स्पोर्टिंग ग्रीन में उपलब्ध कराया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Boat Airdopes ProGear की कीमत

बात करें कीमत की तो, बोट एयरडोप्स प्रोगियर को भारत में 1,999 रुपए में पेश किया है। इसे ई- कॉमर्स साइट अमेजन, मिंत्रा और बोट इंडिया की आधिकारिक साइट से खरीदा जा सकता है। फिलहाल, इसे 1,699 रुपए की स्पेशल कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Boat Airdopes ProGear की स्पेसिफिकेशन

इनमें आपको 15 मिमी ड्राइवर मिलते हैं और इनमें कंपनी ने एयर कंडक्शन तकनीक का उपयोग किया है, जिससे आपको शानदार साउंड क्वालिटी मिलती है। इनमें स्थिर और स्पष्ट कॉल एक्सपीरिएंस के लिए क्वाड-माइक AI-ENx तकनीक भी मिलती है।

इसके अलावा ईयरफोन में AI-सपोर्ट के साथ नॉइस कैंसिलेशन (ENC) दिया गया है। ये ईयरफोन 40ms लो लेटेंसी गेमिंग मोड को सपोर्ट करते हैं, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह गेमिंग या ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान ऑडियो-विजुअल कंटेंट के बीच कम अंतराल प्रदान करता है।

Boat Airdopes ProGear ईयरबड्स में 65mAh की बैटरी दी गई है, जबकि चार्जिंग केस में 500mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी के अनुसार, इन्हें एक बार चार्ज करने पर, OWS इयरफोन केस के साथ 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। 10 मिनट की क्विक चार्ज ईयरफोन 10 घंटे तक का प्लेबैक समय प्रदान करते हैं। इनमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी मिलती है।

Created On :   6 Aug 2024 6:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story