UEFA Champions League 2020: बायर्न म्यूनिख 11वीं बार चैंपियंस लीग के फाइनल में, रविवार को पीएसजी से होगा मुकाबला
डिजिटल डेस्क। जर्मन फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने गुरुवार को UEFA चैंपियंस लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। म्यूनिख ने सेमीफाइनल मैच में फ्रैंच क्लब लियोन को 3-0 से मात देकर 11वीं बार चैंपियंस लीग के फाइनल में प्रवेश किया है। अब फाइनल में बायर्न म्यूनिख का मुकाबला 24 अगस्त को पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से होगा। पीएसजी ने 19 अगस्त को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आरबी लिपजिग को 3-0 से मात देकर पहली बार लीग के फाइनल में प्रवेश किया था।
Bayern into their first #UCLfinal since 2013
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) August 19, 2020
Bayern reach 11th European Cup final in club history
10 successive UCL wins for Bayern this season - equalling the competition record #UCL
लियोन के खिलाफ मैच में बायर्न म्यूनिख ने शुरू से ही दबाव बनाए रखा। म्यूनिख के लिए पहला गोल 18वें मिनट में सर्ज नाबरी ने किया और टीम को 1-0 को बढ़त दिलाई। इसके 15 मिनट (33वें मिनट में) बाद ही नाबरी ने दूसरा गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में भी बायर्न म्यूनिख ने आक्रमण जारी रखा और लियोन के खिलाफ गोल करने के कई मौके बनाए। 88वें मिनट में रॉबर्ट लेवेंडोस्की ने बायर्न के लिए तीसरा गोल दागते हुए फाइनल में पहुंचाया।
Created On :   20 Aug 2020 12:33 PM IST