अर्जेंटीना पर जीत के बाद सऊदी अरब ने घोषित की सरकारी छुट्टी, फैन्स ने जमकर मनाया जीत का जश्न
- सऊदी अरब ने मेसी की टीम को 2-1 से मात दी
डिजिटल डेस्क, रियाद। कतर में खेले जा रहे दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन के शुरुआती दिनों में ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां वर्ल्ड कप जीतने के दावेदारों में गिनी जा रही अर्जेंटीना को अपने से कमजोर सऊदी अरब से हार का मुंह देखना पड़ा है। सऊदी अरब ने मेसी की टीम को 2-1 से मात दी। इस ऐतहासिक जीत का जश्न देश में जमकर मनाया गया है।
जीत के जश्न में सरकारी छुट्टी घोषित
मंगलवार को सऊदी अरब की जीत के बाद वहां के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा की अगले दिन यानी बुधवार को सरकारी छुट्टी रहेगी। इसी के चलते देश में सरकारी और निजी क्षेत्रों के कर्मचारियों सहित छात्रों की भी छुट्टी घोषित की गई।
यहीं कारण रहा जो सिर्फ स्टेडियम ही नहीं बल्कि सऊदी के लोग अपने देश की सड़कों पर भी जश्न मनाते हुए नजर आए। कतर से लेकर सऊदी अरब तक जीत का जश्न देखा गया, जिसके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। सऊदी अरब की राजधानी रियाद ही नहीं बल्कि देश के छोटे से लेकर हर बडे़ शहर में लोगों ने इस जीत का जश्न बनाया। लोगो ने बताया कि यह दिन उनके लिए बेहद ही खास है ,क्योंकि एक छोटी सी टीम ने विश्व की श्रेष्ठ टीम को हराया है।
कितनी बड़ी है यह जीत
सऊदी अरब के लिए यह जीत बहुत बड़ी इसलिए भी है क्योंकि सऊदी अरब ने एक ऐसी टीम को मैच में मात दी है जो पहले से ही दो बार विश्व विजेता रह चुकी है और मौजूदा टूर्नामेंट में उसे दावेदार माना जा रहा है। अर्जेंटीना के पास दुनिया के महान फुटबॉलर्स लियोनेल मेसी जैसा खिलाड़ी भी है। 36 अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी अर्जेंटीना के नाम है। साथ ही रैकिंग के मामले में अर्जेंटीना बेहतर स्थिति में है। फीफा रैंकिंग में अर्जेंटीना तीसरे स्थान पर है तो वही सऊदी अरब 51वें स्थान पर है।
Created On :   23 Nov 2022 11:14 PM IST