फुटबॉल: कतर फीफा वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल जारी, 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा टूर्नामेंट

Qatar FIFA World Cup 2022 schedule released, tournament to be played from November 21 to December 18
फुटबॉल: कतर फीफा वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल जारी, 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा टूर्नामेंट
फुटबॉल: कतर फीफा वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल जारी, 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा टूर्नामेंट
हाईलाइट
  • पहली बार FIFA वर्ल्ड कप का आयोजन नवंबर-दिसंबर में होगा
  • इससे पहले यह टूर्नामेंट जून-जुलाई में ही होता था
  • वर्ल्ड कप फाइनल 18 दिसंबर को शाम 6 बजे से 80 हजार दर्शकों की क्षमता वाले लुसेल स्टेडियम में होगा

डिजिटल डेस्क। फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) ने बुधवार को 2022 में कतर में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप का शेड्यूल घोषित कर दिया है। यह टूर्नामेंट 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज के मुकाबले 12 दिन तक चलेंगे, जिसमें हर दिन चार मैच खेले जाएंगे। वहीं अगर नॉकआउट मैच अतिरिक्त समय में खिंचते हैं, तो कतर में मध्यरात्रि के बाद भी मैच खेले जाएंगे।

पहली बार FIFA वर्ल्ड कप नवंबर-दिसंबर में होगा
यह पहली बार है जब FIFA वर्ल्ड कप का आयोजन नवंबर-दिसंबर में होगा। इससे पहले तक यह टूर्नामेंट जून-जुलाई में होता था। वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत मेजबान कतर के मैच से होगी। यह मैच 21 नवंबर को दोपहर एक बजे 60 हजार दर्शक क्षमता वाले अल बायत स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं वर्ल्ड कप फाइनल 18 दिसंबर को शाम 6 बजे से 80 हजार दर्शकों की क्षमता वाले लुसेल स्टेडियम में होगा। 

फुटबॉल की वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी FIFA के अनुसार, ग्रुप स्टेज के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे, शाम 6.30 बजे, रात 9.30 बजे और रात 12.30 बजे खेले जाएंगे। प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबले रात 8.30 और 12.30 बजे होंगे। जबकि सेमीफाइनल मैच रात 12.30 से होंगे। वहीं तीसरे स्थान के लिए मैच 17 दिसंबर को दोहा के खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8.30 बजे से खेला जाएगा।

टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी
यह मिडिल ईस्ट में होने वाला पहला वर्ल्ड कप होगा। टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी। बता दें कि, वर्ल्ड कप 2018 में फ्रांस ने फाइनल में क्रोएशिया को मात देकर खिताब अपने नाम किया था।  टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह, ग्रुप मैच, राउंड-16 के मैच, क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल का कोई एक मैच और फाइनल मुकाबला आइकॉनिक लुसेल स्टेडियम में ही होगा। टूर्नामेंट के सभी मैच 8 स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

Created On :   16 July 2020 10:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story