दिग्गज फुटबॉलर ने किया संन्यास का ऐलान, वर्ल्ड कप के बाद छोड़ देंगे मैदान 

Legendary footballer Lionel Messi announces retirement, will leave field after World Cup
दिग्गज फुटबॉलर ने किया संन्यास का ऐलान, वर्ल्ड कप के बाद छोड़ देंगे मैदान 
लियोनल मेसी दिग्गज फुटबॉलर ने किया संन्यास का ऐलान, वर्ल्ड कप के बाद छोड़ देंगे मैदान 
हाईलाइट
  • 2005 में अर्जेंटीना के लिए किया था डेब्यू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अपने पैरों की कला से फुटबॉल को नचाकर गोल पोस्ट का रास्ता दिखाने वाले दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में से एक लियोनल मेसी ने अब इस खेल को छोड़ने का मन बना लिया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि 21 नवंबर से कतर में होना वाला फीफा वर्ल्ड के बाद फुटबॉल को अलविदा कह देंगे। उन्होंने कहा, "कतर में होने वाले FIFA वर्ल्ड कप के बाद मैं इस खेल से संन्यास ले लूंगा। मैंने पहले ही फैसला ले लिया है और टीम को इसकी जानकारी भी दे दी है, यह मेरा आखिरी विश्व कप होगा।"

आपको बता दे, अर्जेंटीना की राष्ट्रिय टीम के लिए खेलने वाले मेसी का यह पांचवा फीफा वर्ल्ड कप होगा। दुनिया के तमाम उपलब्धि हासिल करने वाले मेसी के करियर में बस "वर्ल्ड विनिंग टीम के सदस्य" का तमगा लगना बाकी रह गया है। 

17 साल लम्बा अकल्पनीय करियर 

2005 में अर्जेंटीना के लिए इंटरनेशनल स्टेज पर कदम रखने वाले मेसी अभी तक 164 मैचों में 90 गोल दाग चुके हैं और सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल की लिस्ट में वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो (117) और ईरान के अली डेई (109) के बाद तीसरे स्थान पर हैं। क्लब और इंटरनेशनल करियर मिलाकर उनके कुल 781 गोल हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप के 19 मुकाबलों में 6 गोल दागे हैं।
 

Created On :   7 Oct 2022 10:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story