कोरोनावायरस: फुटबॉल क्लब अल्वेस एफसी के 15 सदस्य संक्रमित, इनमें 3 खिलाड़ी भी शामिल
- अल्वेस एफसी ने बुधवार को क्लब के 15 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की
- संक्रमितों में टीम के तीन खिलाड़ी
- क्लब के कोचिंग स्टाफ के 7 सदस्य और 5 अन्य कर्मचारी शामिल हैं
डिजिटल डेस्क। ला लीगा में हिस्सा लेने वाले स्पेनिश फुटबॉल कल्ब अल्वेस एफसी ने बुधवार को क्लब के 15 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की है। इनमें टीम के तीन खिलाड़ी शामिल हैं। अल्वेस ने कहा कि, क्लब के कोचिंग स्टाफ के 7 सदस्यों और 5 अन्य कर्मचारियों का भी टेस्ट पॉजिटिव पाया गया।
क्लब ने एक बयान में कि, हमने जिम्मेदारी लेते हुए उन लोगों का परीक्षण करने का निर्णय लिया, जो हमारे साथ जुड़े हैं और हमारे परिवार का हिस्सा हैं। टेस्ट ही इस मामले का तत्काल पता लगाने और निवारण करने का उपाय है। हमारी कोशिश हैं कि, जहां तक संभव हो हम संक्रमण ना फैलने दें।
यह खबर भी पढ़ें - फुटबॉल: कोरोनावायरस के कारण स्पेनिश क्लब के कोच ग्रेसिया का 21 की उम्र में निधन
इटली के बाद वायरस से स्पेन यूरोप का दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है। जिसमें 558 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और लगभग 14,000 मामले दर्ज किए गए हैं। यहां नागरिकों को केवल आवश्यक गतिविधियों जैसे सुपरमार्केट में जाने या दवा खरीदने के लिए अपने घरों से निकलने की अनुमति है।
Created On :   19 March 2020 12:16 PM IST