खालिद जमील बने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के मुख्य कोच

Khalid Jamil appointed head coach of NorthEast United Football Club
खालिद जमील बने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के मुख्य कोच
आईएसएल खालिद जमील बने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के मुख्य कोच

डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021/22 सीजन से पहले रविवार को खालिद जमील को नॉर्थईस्ट यूनाइटेड फुटबाल क्लब का मुख्य कोच बनाया गया है। यह पहला मौका है जब किसी भारतीय को लीग में स्थायी तौर पर मुख्य कोच के तौर पर चुना गया है। इंडियन सुपर लीग का पिछला सीजन जमील के लिए अच्छा गया था, लेकिन नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को असंतोषजनक परिणामों से ही संतुष्टि करनी पड़ी थी।

जिसके बाद जनवरी में तत्कालीन मुख्य कोच जेरार्ड नुस के साथ अलग होने का फैसला किया। इसके बाद जमील को नए कोच की जिम्मेदारी देने का फैसला किया गया।

उस समय जमील से ज्यादा उम्मीद नहीं थी, लेकिन सभी बाधाओं के बावजूद, जमील ने अपनी टीम का बेहतर मार्गदर्शन किया, नतीजा यह हुआ कि हाइलैंडर्स ने अपने इतिहास में दूसरी बार आईएसएल सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। हालांकि, सेमीफाइनल में जमील की टीम मेरिनर्स से हार गई थी।

कुवैत में जन्मे जमील अपने खेल के दिनों में मिडफील्डर थे और महिंद्रा यूनाइटेड, एयर इंडिया और मुंबई एफसी जैसे क्लबों का प्रतिनिधित्व करते थे। उन्होंने भारतीय टीम के लिए भी काफी मैच खेले। वह पिछले सीजन में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी में सहायक कोच के रूप में शामिल हुए थे।

 आईएएनएस

Created On :   24 Oct 2021 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story