चार देशों के टूर्नामेंट के लिए ब्राजील पहुंची भारतीय महिला फुटबॉल टीम

Indian womens football team reaches Brazil for four-nation tournament
चार देशों के टूर्नामेंट के लिए ब्राजील पहुंची भारतीय महिला फुटबॉल टीम
मैच चार देशों के टूर्नामेंट के लिए ब्राजील पहुंची भारतीय महिला फुटबॉल टीम
हाईलाइट
  • हम टूर्नामेंट में निडर होकर खेलेंगे और सबको प्रभावित करेंगे

डिजिटल डेस्क, मनौस। भारत की महिला फुटबॉल टीम चार देशों के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को ब्राजील पहुंच गई। टूर्नामेंट के तहत यहां भारत 24 नवंबर को ब्राजील, 28 नवंबर को चिली और 1 दिसंबर को वेनेजुएला के खिलाफ मैच खेलेगा। गोलकीपर अदिति चौहान ने कहा, हम बहुत उत्साहित हैं। हमने सपने में भी ब्राजील जैसे देश के साथ खेलने का नहीं सोचा था, लेकिन आज हम यहां हैं।

हमारे कोचिंग स्टाफ और महासंघ का मानना है कि हम ब्राजील, चिली और वेनेजुएला जैसी कठिन टीमों के खिलाफ खेल सकते हैं। मुझे यकीन है कि यह उन मैचों में से एक होगा जिसे हम जीवन भर याद रखेंगे। हम टूर्नामेंट में निडर होकर खेलेंगे और सबको प्रभावित करेंगे।

यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय महिला फुटबॉल टीम ब्राजील, चिली और वेनेजुएला के खिलाफ सीनियर स्तर पर खेलेगी। इससे पहले, एएफसी महिला एशियाई कप की तैयारी के तहत इस साल महिला टीम मुंबई और पुणे में तुर्की, उज्बेकिस्तान, यूएई, बहरीन और स्वीडन के साथ मैच खेल चुकी है।

आईएएनएस

Created On :   22 Nov 2021 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story