अंक पाने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा
- एटीके मोहन ने पिछले पांच मैच के दौरान दो में जीत हासिल की है और दो में हार
डिजिटल डेस्क, गोवा। बेंगलुरू एफसी के मुख्य कोच मार्को पेजैउओली ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में गुरुवार को एटीके मोहन बागान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले अपनी टीम को उन चिंताओं को दूर करने की जरूरत बताई है, जिन्हें सुधारना है। कोच मार्को ने कहा क्लब ने अब तक छह मैचों में केवल एक जीत हासिल की है। टीम का प्रदर्शन और टीमों से बेहतर नहीं है, हमें अपने खेल को बदलना होगा और टीम को नई दिशा की ओर जे जाना होगा।
उन्होंने कहा एटीके मोहन ने पिछले पांच मैच के दौरान दो में जीत हासिल की है और दो में हार। टेबल प्वाइंट में टीम छह नंबर पर है। वहीं, बेंगलुरू एफसी ने पांच मैचों में एक भी जीत हासिल नहीं की है। टेबल प्वाइंट में नौ नंबर पर है।
जर्मन प्रबंधक ने कहा टीम को अभी और अंक हासिल करने हैं। इसे हासिल करने के लिए हमें और टीमों से बहुत अच्छा प्रदर्शन करना होगा। खिलाड़ी मैदान में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन फिर भी टीम जीत हासिल नहीं कर पा रही है। खिलाड़ियों को अपने खेल को बदलकर जीत हासिल करनी होगी, हमें इसकी जरूरत है।
कोच ने कहा अनुभवी खिलाड़ियों को आगे आकर टीम के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। कई हार के बाद टीम वापसी करने में सक्षम है।
आईएएनएस
Created On :   15 Dec 2021 6:30 PM IST