आर्मी रेड और एफसी बेंगलुरु यूनिइटेड का क्र्वाटरफाइल मैच कोविड के चलते रद्द

Durand Cup: Army Red and FC Bengaluru United quarterfinal match canceled due to Covid
आर्मी रेड और एफसी बेंगलुरु यूनिइटेड का क्र्वाटरफाइल मैच कोविड के चलते रद्द
डूरंड कप आर्मी रेड और एफसी बेंगलुरु यूनिइटेड का क्र्वाटरफाइल मैच कोविड के चलते रद्द
हाईलाइट
  • आर्मी रेड की टीम ने टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला किया

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। आर्मी रेड और एफसी बेंगलुरु यूनिइटेड (एफसीबयू) के बीच शुक्रवार को कल्याणी स्टेडियम में खेला जाने वाला डूरंड कप का क्र्वाटरफाइल मैच आर्मी रेड के एक खिलाड़ी के कोविड-19 पॉजिटिव होने के चलते रद्द कर दिया गया है। गुरुवार को सभी खिलाड़ियों ने साथ में अभ्यास किया था जिसमें कोरोना के चपेट में आया हुआ खिलाड़ी भी शामिल था।

आर्मी रेड की टीम ने टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला किया जिसके परिणाम स्वरुप बाई के तौर पर एफसीबयू को सेमीफाइनल में जगह मिल गई। यह समझा जा रहा है कि सुबह में निर्धारित टेस्ट के दौरान आर्मी रेड का खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया।

आयोजन समीति ने बाकी के मैचों को कराने का फैसला किया है क्योंकि वह अलग स्थल पर होगा। इस बीच, एलओसी ने कोलकाता में भारी बारिश के कारण एफसी गोवा और दिल्ली एफसी के बीच क्वार्टर फाइनल मैच को मोहन बागान मैदान से कल्याणी स्टेडियम में स्थानांतरित करने का भी फैसला किया है।

आईएएनएस

Created On :   23 Sept 2021 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story