कोरोनावायरस: फीफा क्लब वर्ल्ड कप का आयोजन टला, यूरो 2020 और कोपा अमेरिका का नया शेड्यूल जल्द आएगा

Coronavirus: FIFA Club World Cup postponed, Euro 2020 and Copa Americas new schedule will come soon
कोरोनावायरस: फीफा क्लब वर्ल्ड कप का आयोजन टला, यूरो 2020 और कोपा अमेरिका का नया शेड्यूल जल्द आएगा
कोरोनावायरस: फीफा क्लब वर्ल्ड कप का आयोजन टला, यूरो 2020 और कोपा अमेरिका का नया शेड्यूल जल्द आएगा
हाईलाइट
  • कोपा अमेरिका और यूईएफए यूरो की नई तारीखें निकाली जाएंगी
  • फीफा वर्ल्ड कप को बाद में आयोजित किया जाएगा
  • यूरो 2020 चैंपियनशिप और कोपा अमेरिका कोरोनावायरस के कारण जून-जुलाई तक के लिए स्थगित

डिजिटल डेस्क, ज्यूरिख। फीफा ने क्लब वर्ल्ड कप के पहले सीजन को रोकने का फैसला किया है, ताकि यूरो 2020 चैंपियनशिप और कोपा अमेरिका को आयोजित किया जा सके। यह दोनों टूर्नामेंट कोरोनावायरस के कारण जून-जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिए गए।

फीफा द्वारा की गई कॉन्फ्रेंस कॉल के बाद जारी किए गए बयान के मुताबिक, परिषद इस पर बात पर सर्वसम्मित से मान गई है कि, कोपा अमेरिका और यूईएफए यूरो की नई तारीखें निकाली जाएं और फैसला किया है कि, फीफा वर्ल्ड कप को बाद में आयोजित किया जाए।

साथ ही यह भी फैसला लिया गया है कि एक फीफा परिसंघ का वर्किंग ग्रुप बनाया जाए जो मौजूदा स्थिति पर नजर रखेगा। फीफा अध्यक्ष गियान इन्फैनटिनो ने कहा है, यह अलग तरह की स्थिति है और इसमें अलग तरह के समाधान की जरूरत है। इस विपदा ने पूरे विश्व पर असर किया है और इसलिए स्थिति को देखना सभी हितधारकों के लिए जरूरी है।

Created On :   19 March 2020 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story