रमजान के खास मौके पर ट्राई करें इन लेटेस्ट हिजाब के ट्रेंड को
डिजिटल डेस्क। जैसा कि इस समय बरकतों और रहमतों का पाक महीना रमजान का महीना चल रहा है। जिसे इस्लाम धर्म में काफी ज्यादा पवित्र माना जाता है और इसका महत्व भी बहुत होता है। एक तरफ जहां रोजा रखने वाले रोजेदार लोगों को इस दौरान जीवनशैली और खान-पान को लेकर विशेष एहतियात रखना पड़ता है। तो वहीं रमजान का असर फैशन बाजार में भी साफ नजर आने लगा है। इस समय पारंपरिक परिधानों को एक नई स्टाइल के साथ पेश किया जा रहा है। जिसे महिलाओं द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। डालते हैं एक नजर बुर्का और हिजाब के लेटेस्ट फैशन पर।
बाजार में अब बुर्के को कई अलग-अलग आकर्षक रंगों और डिजाइनों में अलग-अलग फैब्रिक में बनाकर फैशन में लाया गया है। जिसे महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं और अब इन्हें पार्टी वेयर के तौर पर भी उपयोग में ला रही हैं। ट्रेंडी रंगों में मिल रहे हिजाब और अबाया इन दिनों, शिफॉन, जॉर्जट, मिक्स कॉटन फैब्रिक में बनाए जा रहे हैं। तो आप अपने स्टाइल स्टेटमेंट में इस लेटेस्ट हिजाब और बुर्का के फैशन ट्रेंड को अपना कर दिखें सबसे अलग और सबसे खूबसूरत।
पहले के समय में बुर्का, हिजाब और अबाया मुस्लिम महिलाओं के लिए केवल एक पर्दा करने का साधन मात्र था और जो सिर्फ ब्लैक कलर में ही बाजारों में उपलब्ध रहता था, लेकिन आज के दौर में ऐसा नहीं है। अब महिलाएं बुर्के का प्रयोग करती हैं, लेकिन एक नए अंदाज में फैशन को ध्यान में रखते हुए।
Created On :   23 May 2019 2:56 AM GMT