Fashion: मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए सिल्वर लहंगे में नजर आई मलाइका, देखें तस्वीरें
![Malaika Arora steps out in a Manish Malhotra lehenga like the good ol’ days Malaika Arora steps out in a Manish Malhotra lehenga like the good ol’ days](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/08/malaika-arora-steps-out-in-a-manish-malhotra-lehenga-like-the-good-ol-days_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिटनेस एन्थुसियास्ट मलाइका अरोड़ा को हाल ही में मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए लहंगे में देखा गया। सिल्वर पफी लहंगे और एंब्रायडरी ब्लाउज में मलाइका का लुक काफी स्टाइलिश था। स्ट्रैपी ब्लाउज में मलाइका हमेशा की तरह अपनी टोंड फिगर दिखाते नजर आई।
मिनिमम एक्सेसरीज में केवल मांगटीका
मेकअप और एक्सेसरीज की बात करें तो वह मिनिमम एक्सेसरीज में केवल मांगटीका लगाए थीं। वहीं स्टेटमेंट मेकअप ड्यूई बेस और कोहल आईज के साथ न्यूड लिप्स में मलाइका का लुक इंप्रेसिव था। जबकि बालों में मिड पार्टीशन हेयर डू में सॉफ्ट कर्ल्स लुक को बेहद खास बना रहे थे। बता दें कि मलाइका अरोड़ा उन कुछ सेलेब्स में से एक हैं जिन्होंने लॉकडाउन के बाद फिर से काम शुरू कर दिया है।
इससे पहले वह विल्हजा की एक हरे रंग की ट्यूल ड्रेस में स्पॉट की गई थीं।
Created On :   16 Aug 2020 5:23 PM IST