बेड​शीट खरीदते वक्त रखें इस बात का ख्याल, कंफर्ट के हिसाब से खरीदें चादर

Keep This In Mind When Buying Bed Sheets, Buy Sheets According To Comfort
बेड​शीट खरीदते वक्त रखें इस बात का ख्याल, कंफर्ट के हिसाब से खरीदें चादर
बेड​शीट खरीदते वक्त रखें इस बात का ख्याल, कंफर्ट के हिसाब से खरीदें चादर

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। यह सभी जानते हैं कि हम अपने जीवन का एक-तिहाई हिस्सा बिस्तर पर सोकर बिताते हैं। यही कारण है कि आपका अपने पसंदीदा बिस्तर की चादर को खरीदने का निर्णय काफी महत्वपूर्ण है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए रात की नींद का अच्छा होना अति आवश्यक है, ऐसे में अपनी बिस्तर के लिए सुंदर चादर खरीदने का विचार न केवल व्यावहारिक और उपयोगी है, बल्कि आपके लिए आवश्यक भी है।

विशेषज्ञ के अनुसार इस बात की पुष्टि की गई कि बेडशीट का चयन विशेषतौर पर आपकी जरूरतों के हिसाब से करना चाहिए। यह रात के दौरान आपके शरीर की त्वचा को शीतल रखता है। यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिससे आप अपने लिए उचित चादर का चयन आसानी से कर सकते हैं।

चादर लेते समय इस बात का रखें ख्याल
बिस्तर की चादर खरीदते वक्त अपनी जरूरतों का ध्यान रखें। अगर आप प्रतिदिन के प्रयोग के लिए चादर खरीदना चाहते हैं, तो सूती की चादर अच्छा विकल्प साबित होगा, क्योंकि यह कई धुलाई के बाद भी लंबे समय तक चलता है। बिस्तर की चादर खरीदने के दौरान सूती को सबसे अधिक पसंद किया जाता है, क्योंकि यह अपनी कोमलता और चमक के लिए जाना जाता है। इसमें हाइपोएलर्जेनिक गुण भी पाए जाते हैं। यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है और आपको एलर्जी का डर रहता है, तो आपके लिए सूती चादर का प्रयोग उचित है। आप ऑर्गेनिक, मिस्र, पीमा और सुपीमा जैसे कई तरह के सूती चादरों का चयन कर सकते हैं।

चादर की बुनाई 
चादर की बुनाई का ध्यान रखना भी अति आवश्यक है। यह बिस्तर की चादर के प्रति आपका नजरिया पूरी तरह से बदल सकता है। सबसे ज्यादा लोकप्रिय बुनाई परकेल है, क्योंकि यह हल्का होने के साथ ही बिस्तर पर आसानी से सेट हो जाता है। वहीं साटन बुनाई वाली चादर नर्म होने के साथ ही चमकीला होता है, जो दिखने में भव्य लगता है।

थ्रेडकाउंट 
थ्रेडकाउंट आम तौर पर उन धागों के लिए प्रयोग में लाया जाता है, जिनका प्रयोग प्रति एक वर्ग इंच में बुनाई के लिए किया जाता है। अधिक धागों से बुनी गई चादर ऊच्च गुणवत्ता वाली होती है। वहीं इसके साथ ही आपको अपने बिस्तर के गद्दे के हिसाब से चादर की साइज का भी ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। बता दें पोर्टिको क्राफ्ट के बिस्तर के चादर काफी मुलायम, नर्म और आरामदायक होते हैं।

Created On :   31 Dec 2019 10:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story