Beauty: खूबसूरत त्वचा के लिए अपनाएं दादी-नानी के ये नुस्खें, पाएंगे बेदाग और निखरी त्वचा
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बिजी शेड्यूल के चलते लड़कियां अक्सर अपने चेहरे का ध्यान नहीं रख पाती। जिससे चेहरे पर डलनेस आ जाती है। ऐसे में जरुरी है कि चेहरे की प्रॉपर केयर की जाए। लेकिन वक्त की कमी के चलते ऐसा पॉसिबल नहीं है। ऐसे में जरुरी है कि आप दादी-नानी के बताएं नुस्खों का पालन करें। जी हॉ... कम समय में खूबसूरती पाने के लिए दादी-नानी के ये नुस्खें बड़े ही कारगर है। आइए जानते हैं इनके बारे में।
यह भी पढ़े: वर्कआउट करने से पहले न करें मेकअप, हो सकता है नुकसान
इसके अलावा नींबू और शहद का रस भी चेहरे की खूबसूरती के लिए अच्छा आप्शन है। इसके लिए 1 टीस्पून शहद में 1 टीस्पून नींबू का रस मिलाएं। इस घोल के साथ 5 मिनट तक चेहरे और हाथ की मसाज करें। मसाज करने के बाद 10 मिनट तक आराम करें। फिर गुनगुने पानी के साथ हाथ और मुंह साफ कर लें। इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा। साथ ही चेहरे के पिंपल्स भी दूर होंगे।
चेहरे पर निखार पाने के लिए आप दही और चावल का स्क्रब यूज करें। इसके लिए आप 1 चम्मच चावल के आटे में 1 चम्मच दही मिलाकर अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट की मदद से चेहरे की स्क्रबिंग करें। 2 से 3 मिनट तक पूरे चेहरे, गर्दन और हाथों की अच्छे से मसाज करें। मसाज करने के बाद गुनगुने या सादे पानी से मुंह धो लें। इससे कुछ दिनों में ही आपका चेहरा खिला खिला नजर आएगा।
आप चेहरे पर निखार लाने के लिए अंडे का फेस पैक भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में 1 चम्मच बेसन लें, उसमें 1 टीस्पून शहद, 1 टीस्पून दही, 1 टीस्पून नींबू, दो बादाम पीसकर अच्छे से मिक्स करें। इस मिश्रण को चेहरे पर ड्राई होने तक लगा रहने दें। फिर उसी तरह सादे पानी के साथ चेहरा अच्छे से साफ कर लें और पाएं खूबसूरत त्चचा।
Created On :   17 Feb 2020 9:03 AM IST