इन इजी और सिंपल हेयरस्टाइल से पाएं स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक
डिजिटल डेस्क। अगर आप एक ही तरह की हेयरस्टाइल करके बोर हो चुकी हैं तो आज हम लाए हैं आपके लिए कुछ चुनिंदा और खास हेयरस्टाइल जो आपके लुक में चार चांद लगा देगी। साथ ही जो बनाने में काफी आसान और आकर्षक भी हैं। इन हेयरस्टाइल को आप किसी भी शादी पार्टी में बना सकती है। साड़ी पर ये हेयरस्टाइल आपको काफी स्टाइलिश और ग्लैसमर्स लुक देगीं।
यदि आप एथनिक लुक कैरी कर रही हैं तो ब्रेडेड जूड़ा सबसे अच्छा ऑपशन है। इसके लिए दोनों साइड से पतली-पतली चोटी गूंथ लें और पफी जूड़ा बनाएं। इस जूड़े में आपको गजरा लगाने की जरुरत भी नहीं है।
यदि आप साड़ी पर मांगटीका लगाने की सोच रही हैं तो ये हेयरस्टाइल आपके लिए एकदम परफेक्ट है। इसके लिए बालों के बीचोंबीच जरा सी जगह छोड़ना है ताकि मांगटीका लगाया जा सके। बाकी के बालों को खुला ही छोड़ दें।
इस जूड़े के लिए सामने से पहले पफ बनाएं फिर पीछे की ओर जूड़ा बनाएं। चाहे तो आप जूड़े में सफेद गजरा भी लगा सकती हैं।
यदि खुले बाल या साधारण चोटी करके आप परेशान हो चुंकी हैं तो टेशन किस बात की, साइड चोटी बनाएं और उसे खजूर चोटी के तरीके से गूंथ लें।
स्टड जूड़ा बनाने में बेहद ही आसान है, इसे आपको साधारण जूड़े की तरह ही बनाना है। ये बालों को बिखरने नहीं देता। जूड़े को आकर्षक बनाने के लिए बस कोई अच्छी क्लिप या जूड़ा पिन लगा लें, फिर देखिए इस इजी और सिंपल जूड़े में भी आप काफी ज्यादा खूबसूरत लगेंगी।
Created On :   24 March 2019 1:05 PM IST