परफेक्ट साड़ी पहनने के लिए रखें इन बातों का खास ध्यान
डिजिटल डेस्क। साड़ी एक ऐसा परिधान है जिसे पहनने के बाद किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं, साड़ी पहनने पर आपकी सादगी उभरकर बाहर आती है। जहां एक तरफ साड़ी आपको पारंपरिक रुप देती है, वहीं साड़ी में आप ग्लैमरस भी लग सकती हैं, लेकिन साड़ी पहनना कोई आसान काम भी नहीं होता। यह देखने में जितनी अच्छी लगती है, पहनने में उतनी ही मुश्किल होती है। अगर साड़ी को सही ढ़ग से न पहना जाए तो ये देखने में बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती और इससे आपका सारा लुक खराब हो जाता है। इसलिए साड़ी पहनते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरुरी होता है। तो चलिए जानते हैं कि साड़ी पहनते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
साड़ी के साथ हमेशा हील वाले फुटवेयर पहनें, क्योंकि साड़ी पर फ्लैट सैंडिल पहनने से आपका का सारा लुक खराब हो जाता है। अगर आपको हील पहनने की आदत नहीं तो ब्लाक हील को ट्राई कर सकती हैं। इसे पहनने से आप स्टाइलिश भी लगेंगी और कम्फर्टेबल भी रहेंगी।
साड़ी की प्लेट्स बनाते समय ये ध्यान रखें कि कम से कम साड़ी में सात- से आठ प्लेट्स जरुर बनें। इससे कम प्लेट साड़ी का लुक बिगाड़ देगीं और इससे ज्यादा प्लेट्स बनाने से भी यह अच्छी नहीं लगेगी, इसके साथ ही आपकी साड़ी का पल्लू भी न तो बहुत छोटा हो और न ही बहुत लंबा,लंबा पल्लू होने से आपको इसे संभालने में दिक्कत होगी।
अधिकांश महिलाएं पतले कपड़े की साड़ी पहनना पसंद करती हैं, जिसके लिए एक सही पेटीकोट का चुनाव करें, ध्यान दें कि आपका पेटीकोट बारीक,पतले कपड़े का न हो। साड़ी की मैचिंग का ही पेटीकोट पहने। पेटीकोट न तो बहुत लंबा हो और न ही बहुत छोटा होना चाहिए। पतले या नेट के कपड़े की साड़ी पहनते समय पेटीकोट पर विशेष रुप से ध्यान दें।
ब्लाउज से साड़ी का लुक बहुत बड़ जाता है, इसलिए साड़ी का ब्लाउज मैचिंग का रखें साथ ही इसकी फिटिंग पर विशेष रुप से ध्यान दें। ब्लाउज एकदम ढ़ीला न पहनें और न ही एकदम फिटिंग का, इससे आपको कसापन महसूस होगा जिससे आप परेशान हो सकती हैं।
साड़ी को बांधते समय खास तौर पर ध्यान दें, साड़ी को न तो बहुत ऊपर से पहने और न ही बहुत नीचे से। इससे आपकी हाइट कम लग सकती है। हमेशा साड़ी को नाभी के नीचे से बांधे।
Created On :   9 July 2019 11:33 AM IST