फैशन न्यूज: 5 ट्रेंडी हेयर स्टाइल फॉर ब्राइडल लुक
डिजिटल डेस्क। शादी के मौके पर दुल्हन का सजना-संवरना तो बनता है, वो भी सबसे हटके। जहां बात सजने-संवरने की हो वहां हेयरस्टाइल की बात भला कैसे न हो। आजकल आप देख रहे होंगे कि एक से बढ़कर एक नई-नई हेयरस्टाइल निकल रही हैं जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं। शादी में मेहंदी से लेकर हल्दी तक कई सारे फंक्शन होते हैं और आप हर फंक्शन में एक अलग हेयरस्टाइल बना सकती हैं। तो चलिए हम आपको कुछ खास हेयरस्टाइल्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें करके आप दिख सकती हैं सबसे अलग और बेहद खूबसूरत।
शादी के दिन अक्सर दुल्हनें जूड़ा बनाना ज्यादा पसंद करती हैं। अगर आप भी शादी में जूड़ा बनाने की सोच रही हैं तो Twisted raided Bun आपके लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल है। यह हर लड़की के ऊपर खूब जचेगा। ये हेयरस्टाइल आपको एक ट्रेडिशनल लुक देगी।
Cross-Sectional Braid चोटी भी ब्राइडल के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि इस तरह की हेयरस्टाइल आजकल काफी ज्यादा पसंद की जा रही हैं।
बड़े और घने बालों के लिए Unique Section Braid एकदम परफेक्ट चोटी है। अगर इसके साथ आप डेंटी गोल्डन पिन्स कैरी करेंगी तो ये और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगी।
अगर आप सिंपल के साथ स्टनिंग लुक चाहती हैं तो अपने बालों का Rose Structured जूड़ा बनाएं।
सीक टाइट वन यानी जूड़ा, जूड़ा हमेशा से ही ट्रैंड में रहा है जो हर किसी के ऊपर बहुत ही अच्छा लुक देता है। तो अगर आप भी जूड़ा बनाने की सोच रही हैं तो कुछ तरह से बालों को राउंड करके जूड़ा बनाएं और एक अच्छा सा गजरा लगाएं। फिर देखें कैसे आपको एक डीसेंट और क्लासी लुक मिलता हैं।
Created On :   24 Jun 2019 5:21 PM IST