- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- पुलिस के धमकी देने का ये वीडियो हाल...
फैक्ट चेक: पुलिस के धमकी देने का ये वीडियो हाल फिलहाल का बता कर हो रहा वायरल, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

- यूपी पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल
- पुलिस अधिकारी धमकाते हुए आ रहा है नजर
- एक साल पुरानी है घटना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। क्लिप में एक पुलिस वाले को बुलडोजर से घर गिराने की धमकी देता हुआ नजर आ रहा है। लोग इस वीडियो को हाल फिलहाल का बता कर शेयर कर रहे हैं। आपको बता दें कि, यह वीडियो हाल फिलहाल का नहीं बल्कि पुराना है।
क्या हो रहा है वायरल?
'Rajesh Kumar Raigar' नामक फेसबुक यूजर ने 26 फरवरी को वायरल वीडियो अपलोड कर लिखा कि- देवरिया भटनी के SO भदौरिया जो बिना महिला पुलिस के घर घुसे और घर की महिलाओं से इतनी बदतमीजी की। तुम्हारे बाप के गुलाम है क्या……तुम्हारे बाप का खाते है क्या…….बेशरम बेहया हो क्या…….तुम्हारे घर बुलडोजर चलवा देंगे…..सुकून से रोटी नहीं खाने देंगे…ऐसे वक्तव्य क्या किसी संवैधानिक पद पर रहने वाले अधिकारी के होने चाहिए। @Uppolice ऐसे SO को तत्काल निलंबित करे।और मानवता का परिचय दे।
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने गूगल लेंस पर स्क्रीनशॉट सर्च किए। ऐसा करने पर हमें '4PM UP' का आधिकारिक यूट्यूब चैनल मिला। यहां पर वायरल वीडियो को 1 सितंबर 2024 को अपलोड किया जा चुका है। इससे यह साफ होता है कि घटना हाल फिलहाल की नहीं बल्कि एक साल पुरानी है। इस वीडियो को अपलोड कर डिस्क्रिप्शन में जानकारी दी गई कि- उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक पुलिस अधिकारी के व्यवहार की चर्चा हो रही है। दरअसल, भटनी थाना क्षेत्र के भरौली गांव में पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई पर गंभीर आरोप लग रहे हैं।
Created On :   1 March 2025 6:16 PM IST