फैक्ट चेक: छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले शख्स का ये वीडियो यूपी से नहीं रखता संबंध, जानें कहां की है घटना?

छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले शख्स का ये वीडियो यूपी से नहीं रखता संबंध, जानें कहां की है घटना?
  • यूपी के नाम से फर्जी वीडियो वायरल
  • असल में महाराष्ट्र की है घटना
  • रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें दो वीडियोज, एक के बाद एक लगाई गई हैं। पहली वीडियो में एक बाइक चालक को स्कूल की छात्रा को छेड़ते हुए देखा जा सकता है। वहीं, दूसरी वीडियो में पुलिस को एक शख्स को पीटते हुए देखा जा सकता है। लोग इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह घटना उत्तर प्रदेश की है। आपको बता दें, कि यह दावा पूरी तरह फर्जी है। दोनों ही वीडियोज का यूपी से कोई लेना देना नहीं है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Naveen Bhardwaj' नामक फेसबुक यूजर ने 21 दिसंबर को वायरल वीडियो शेयर कर लिखा- ये यूपी है प्रधान। अब्दुल मियां उत्तर प्रदेश में लड़की पर दबंगई दिखा रहा था, बस कुछ ही घंटों में इलाज हो गया।”

यह भी पढ़े -फेमस फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एआई जनरेटेड तस्वीर वायरल, कहीं आप भी तो नहीं खा गए धोखा?

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

'SRS Khabar24' नाम के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना महाराष्ट्र के परभणी की है। बताया गया है कि, आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, दूसरी वीडियो की बात करें तो लोगों ने कमेंट सेक्शन में इसे राजस्थान का बताया है। इससे एक चीज तो साफ है कि यह दोनों अलग-अलग घटनाएं हैं। साथ ही, दोनों घटनाओं का यूपी से कोई संबंध नहीं है।

यह भी पढ़े -क्या बालिकाओं को स्कूटी खरीदने के लिए 'फ्री स्कूटी योजना' के तहत केंद्र सरकार 65 हजार रुपये की धनराशि दे रही है? जानें वायरल दावे का सच

Created On :   26 Dec 2024 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story