फैक्ट चेक: टाइगर को हाथी की पीठ पर ले जाने का ये वीडियो उत्तराखंड का है, लोग बिहार का बता के कर रहे तेजी से शेयर

टाइगर को हाथी की पीठ पर ले जाने का ये वीडियो उत्तराखंड का है, लोग बिहार का बता के कर रहे तेजी से शेयर
  • बिहार के नाम से वीडियो वायरल
  • लोग हाथी पर ले जा रहे बाघ
  • 2011 की वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक बाघ की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। क्लिप में देखा जा सकता है कि दो से तीन लोग मिलकर एक बाघ को हाथी पर बैठा के ले जा रहे हैं। वहीं, सड़क के किनारे खड़े लोग इस दृश्य का वीडियो बना रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह घटना बिहार की है। आपको बता दें, इस क्लिप का बिहार से कोई लेना देना नहीं है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Pulse India' नामक फेसबुक यूजर ने बाघ की वीडियो शेयर कर लिखा- इ बिहार ह बाबू, यहां उड़ती चिड़िया को भी हल्दी लगा देते हैं। ऐसे अदभुद नजारे आपको केवल बिहार में ही देखने को मिल सकते हैं!

यह भी पढ़े -क्या भारत सरकार 'नए संचार नियम' के तहत सोशल मीडिया और फोन कॉल की निगरानी करेगी? जानें वायरल दावे सच

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट्स निकाले फिर उसे गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें Praveen Kaswan नाम के आईएफएस अधिकारी का आधिकारिक एक्स हैंडल मिला। उन्होंने वायरल वीडियो से जुड़ा एक पोस्ट किया। जिसे शेयर कर उन्होंने लिखा- यह उत्तराखंड के रामनगर का 2011 का पुराना वीडियो है। बाघ ने 6 लोगों को मार डाला था और बाद में अधिकारियों ने उसका शिकार किया था। उसे हाथी पर ले जाया गया था, शायद उस जगह पर वाहन नहीं जा पा रहे थे।

इसके अलावा हमें इंडिया टुडे की एक न्यूज रिपोर्ट मिली जिसे 28 जनवरी 2011 को पब्लिश की गई थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो उत्तराखंड का है जहां रामनगर डिवीजन में वन रक्षकों ने बाघ को पकड़ा हुआ है जो जिंदा नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, इस बाघ ने 6 लोगों की हत्या की थी।

यह भी पढ़े -अकासा एयर फ्लाइट में संस्कृत में अनाउंसमेंट होने की वीडियो वायरल, रिवर्स सर्च पता चला सच

Created On :   30 Dec 2024 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story