फैक्ट चेक: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का वीडियो दिल्ली विधानसभा चुनाव से जोड़ कर किया जा रहा शेयर, जानें क्या है वायरल क्लिप की सच्चाई?

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का वीडियो दिल्ली विधानसभा चुनाव से जोड़ कर किया जा रहा शेयर, जानें क्या है वायरल क्लिप की सच्चाई?
  • सुप्रिया श्रीनेत की वीडियो वायरल
  • जश्न मनाते हुए आ रही हैं नजर
  • रिवर्स सर्च में सामने आया सच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। क्लिप में वह काफी खुश और जश्न मनाती हुई नजर आ रही हैं। लोग अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस नेता ने जश्न मनाया। बीजेपी की शानदार जीत और आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद सुप्रिया श्रीनेत ने जश्न मनाया। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह फर्जी है। वीडियो लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद का है ना कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद का। मालूम हो कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान 8 फरवरी को हुआ जिसमें बीजेपी की जीत हुई। कुल 70 सीटों में से भाजपा के खाते में 48 सीटें गई। वहीं, 22 सीटों के साध आप को हार का सामना करना पड़ा।

क्या हो रहा है वायरल?

'Vimal Sharma' नामक फेसबुक यूजर ने 9 फरवरी को वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा कि लगातार तीसरी बार कांग्रेस के शून्य पर सिमट जाने के बावजूद चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की ये खुशी सब कुछ बयान कर देती है। यह भी स्पष्ट रूप से बता देती है कि क्यों पिछले दस सालों में सभी विपक्षी नेताओं पर ED, CBI के छापे पड़े हैं सिवाय कांग्रेसियों के।

यह भी पढ़े -क्या केन्द्र सरकार 'सर्व शिक्षा अभियान भर्ती' के तहत बिना परीक्षा प्राइमरी टीचर के पदों पर सीधी भर्ती कर रही है? जानें वायरल दावे का सच

'Chandra Mani Bhardwaj' नामक फेसबुक यूजर ने 8 फरवरी को वायरल वीडियो अपलोड कर लिखा कि यह हैं मोहतरमा Supriya Shrinate जो कि Inc India की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं, BJP Delhi की ऐतिहासिक जीत। #कांग्रेस की करारी हार पर खुशी का इजहार कर रही हैं । चिंता मत करो ताई हम आपको ऐसे ही खुशी में उछलते कूदते रखेंगे। #कांग्रेस समाप्त।

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने स्क्रीनशॉट निकाले फिर उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें A1TV का आधिकारिक यूट्यूब चैनल मिला। यहां पर वायरल वीडियो 5 जून 2024 को अपलोड की जा चुकी है। यहां से मिली जानकारी के मुताबिक, क्लिप लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद की है।

Live Hindustan के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली वायरल वीडियो के मुताबिक, क्लिप लोकसभा चुनाव के नतीजों के एलान के बाद का है।

यह भी पढ़े -दिल्ली चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल-आतिशी मार्लेना की पुरानी क्लिप वायरल, वीडियो में महिला कालिख पोतते हुए आ रही नजर

Created On :   14 Feb 2025 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story