- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- साउथ कोरिया के ब्रिज की तस्वीर...
फैक्ट चेक: साउथ कोरिया के ब्रिज की तस्वीर जयपुर के नाम से हो रही शेयर, रिवर्स सर्च में आई सच्चाई सामने
- सोशल मीडिया पर ब्रिज की फोटो वायरल
- पिंक सिटी के नाम से साउथ कोरिया का पोस्ट हो रहा शेयर
- रिवर्स सर्च में हुआ खुलासा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन पुलों की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। हाल-फिलहाल भी एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। लोग इस तस्वीर को तेजी से शेयर कर दावा कर रहे हैं कि, यह भारत के जयपुर के एक हाईवे की फोटो है। हालांकि, जब हमने रिवर्स सर्च किया तो हकीकत का पता चला। दरअसल, यह हाईवे भारत का नहीं बल्कि साउथ कोरिया (दक्षिण कोरिया) का है। लोग इसे झूठे दावे के साथ अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं।
क्या हो रहा है वायरल?
'Bharat Lal Dobwal Kanwarpura' नामक फेसबुक यूजर ने 19 दिसंबर को वायरल पोस्ट शेयर कर लिखा, “यह अमेरिका या चीन नहीं है राजस्थान की राजधानी #Pink_city का हाईवे हे देख लो घूमने जरूर आना घूमने जरूर जाना।”
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें कई वेबसाइट्स पर यह तस्वीर दिखाई दी। सभी वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल पोस्ट में जो हाईवे नजर आ रहा है वह साउथ कोरिया का है।
'daum' नामक वेबसाइट पर ब्रिज की तस्वीर लगाकर लिखा,''सियोल सिटी ने ओलंपिक ब्रिज के दक्षिणी आईसी पर एक नया यू-टर्न कनेक्टिंग रैंप बनाया और इसे पिछले महीने की 31 तारीख को खोला। नए रैंप का उपयोग करके, आप ओलंपिक ब्रिज से नीचे आ सकते हैं और सीधे हनम की ओर ओलंपिक-डेरो में प्रवेश कर सकते हैं, और आप ओलंपिक-डेरो से जिम्पो की ओर यू-टर्न रैंप ले सकते हैं और गैंगडोंग-डेरो में प्रवेश कर सकते हैं। फोटो में 1 तारीख की सुबह सियोल ओलंपिक ब्रिज के दक्षिणी छोर पर नवनिर्मित यू-टर्न कनेक्टिंग रैंप पर वाहनों को यात्रा करते हुए दिखाया गया है।''
Created On :   25 Dec 2024 3:27 PM IST