फैक्ट चेक: जूस की दुकान का वीडियो वायरल, लोग लगा रहे केमिकल मिलावट का आरोप, असल में कुछ और ही है सच

जूस की दुकान का वीडियो वायरल, लोग लगा रहे केमिकल मिलावट का आरोप, असल में कुछ और ही है सच
  • दिल्ली के राजेंद्र नगर का वीडियो वायरल
  • जूस की दुकान में पुलिसकर्मी और लोगों की भीड़ आ रही नजर
  • रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में एक एक जूस की दुकान पर पुलिसकर्मी और लोगों की भीड़ को देखा जा सकता है। यूजर्स इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि जूस बेच रहे शख्स ने अनार के जूस में केमिकल डाला है। साथ ही, घटना को हाल फिलहाल की बता रहे हैं। आपको बता दें कि, यह घटना बीते साल की है और लोग जिसे केमिकल समझ रहे हैं वह असल में फूड कलर है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Dileep Kumar Gauttam' नामक फेसबुक यूजर ने 27 मार्च को वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा कि- जूस में मूत्र के बाद अब मिलावटखोरों की अनार के जूस में हार्ड केमिकल की नई पेशकश– राजधानी दिल्ली में अनार के जूस में हार्ड केमिकल मिलाकर पिलाया जा रहा था। पकड़े जाने पर “अयूब खान ने बताया मेरे मालिक शोएब” ने मुझे जूस में केमिकल मिला कर दुकान पर आने वाले ग्राहकों को पिलाने को बोला था!

यह भी पढ़े -रील बनाते समय लड़की के बिल्डिंग से गिरने की घटना हाल फिलहाल की नहीं, बल्कि एक साल है पुरानी, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने की कोशिश की। ऐसा करने पर हमें आज तक की एक न्यूज रिपोर्ट मिली जिसे 24 सितंबर 2024 को शेयर किया था। इस रिपोर्ट के मुताबिक, 'दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक जूस की दुकान में अनार के जूस में केमिकल मिलाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर कुलदीप मौके पर पहुंचे और जूस के सैंपल लिए। पुलिस ने बताया कि फूड सेफ्टी विभाग से सैंपल की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। 'दरअसल, मामला राजेंद्र नगर के शंकर रोड पोस्ट ऑफिस के पास एक जूस की दुकान का है। आरोप है कि यहां लोगों को केमिकल मिला अनार का जूस पिलाया जा रहा था। पकड़े जाने पर दुकान पर काम करने वाले अयूब खान और राहुल ने बताया कि मेरे मालिक शोएब ने मुझे जूस में केमिकल मिलाकर लोगों को पिलाने को कहा था।'

यह भी पढ़े -सांसद अवदेश प्रसाद के रोने की वीडियो मिल्कीपुर उपचुनाव से जोड़कर की जा रही शेयर, जानें क्या है क्लिप के पीछे की सच्चाई?

Created On :   27 March 2025 11:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story