- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- त्रिपुरा में भड़काऊ नारे लगाए जाने...
त्रिपुरा में भड़काऊ नारे लगाए जाने का वायरल वीडियो पुराना है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। एक वीडियो सोशल मीडिया आज कल जम कर वायरल हो रहा है। इस वीडियो एक रैली के दौरान भड़काऊ नारे लगाए जा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं। ‘त्रिपुरा में हिंदुओं का गुस्सा फूटा’। इस वीडियोम को कई ट्विटर यूज़र ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो
ट्विटर और फ़ेसबुक पर वायरल है।
त्रिपुरा में हिंदुओं का गुस्सा फूटा, रैली और नारे सुने । मुहमद, तेरे बाप का नाम - जय श्रीराम जय श्रीराम
— हिरेन पांडे (@pandey_Hiren123) April 9, 2022
जाग उठा हिन्दू।
जय श्री राम pic.twitter.com/IpxL0xHs2y
वीडियो कि सच्चाई
वायरल वीडियो को जब हमने गुगल पर सर्च किया तो हमें पत्रकार मीर फ़ैसल द्वारा 26 अक्टूबर 2021 को ट्वीट किया गया ये वीडियो मिला। इसके वीडियो मुताबिक, हिन्दू संगठनों ने त्रिपुरा में रैली निकाली जिसमें भड़काऊ नारे लगाए गए थे । पत्रकार मीर फ़ैसल ने ट्वीट लिखा है कि “बीते एक हफ़्ते में कम से कम 12 मस्जिदों व दर्जन भर मुस्लिम घरों को टारगेट किया गया है.”
A rally today in Tripura was organised by Hindutva groups where slogans like "Tripura me Mulla geeri nahi chalega nahi chalega" "Oh Mohammad tera baap, Hare Krishna Hare Ram (O Muhammad who is your father- Lord Krishna Lord Krishna)" were chanted + pic.twitter.com/cTzAbu9MeT
— Meer Faisal (@meerfaisal01) October 26, 2021
द वायर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 26 अक्टूबर 2021 को त्रिपुरा के पानीसागर में विश्व हिन्दू परिषद की रैली में मुस्लिम विरोधी नारे लगाए गए थे। रैली के दौरान कई मकानों और दुकानों पर हमला किया गया था। इसे यह साभीत होता है, की वायरल वीडियो पुराना है इसका त्रिपुरा में हालिया घटना से कोई लेनादेना नहीं है।
Created On :   16 April 2022 2:22 PM IST