त्रिपुरा में भड़काऊ नारे लगाए जाने का वायरल वीडियो पुराना है

Viral video of provocative slogans being raised in Tripura is old
त्रिपुरा में भड़काऊ नारे लगाए जाने का वायरल वीडियो पुराना है
फर्जी खबर त्रिपुरा में भड़काऊ नारे लगाए जाने का वायरल वीडियो पुराना है

डिजिटल डेस्क, भोपाल।  एक वीडियो सोशल मीडिया आज कल जम कर  वायरल हो रहा है। इस वीडियो एक रैली के दौरान भड़काऊ नारे लगाए जा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं। ‘त्रिपुरा में हिंदुओं का गुस्सा फूटा’। इस वीडियोम को कई ट्विटर यूज़र ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो 
ट्विटर और फ़ेसबुक पर वायरल है। 

 

वीडियो कि सच्चाई

वायरल वीडियो को जब हमने गुगल पर सर्च किया तो हमें पत्रकार मीर फ़ैसल द्वारा 26 अक्टूबर 2021 को ट्वीट किया गया ये वीडियो मिला। इसके वीडियो मुताबिक, हिन्दू संगठनों ने त्रिपुरा में रैली निकाली जिसमें भड़काऊ नारे  लगाए गए थे ।  पत्रकार मीर फ़ैसल ने ट्वीट लिखा है कि “बीते एक हफ़्ते में कम से कम 12 मस्जिदों व दर्जन भर मुस्लिम घरों को टारगेट किया गया है.”

द वायर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 26 अक्टूबर 2021 को त्रिपुरा के पानीसागर में विश्व हिन्दू परिषद की रैली में मुस्लिम विरोधी नारे लगाए गए थे। रैली के दौरान कई मकानों और दुकानों पर हमला किया गया था। इसे यह साभीत होता है, की वायरल वीडियो पुराना है इसका त्रिपुरा में हालिया  घटना से कोई लेनादेना नहीं है। 
 

Created On :   16 April 2022 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story