वायरल हो रहे भूकंप के वीडियोज है फेक, नहीं है तुर्की-सीरिया खतरनाक आपदा से कोई कनेक्शन  

Viral earthquake videos are fake, there is no connection with Turkey-Syria disaster
वायरल हो रहे भूकंप के वीडियोज है फेक, नहीं है तुर्की-सीरिया खतरनाक आपदा से कोई कनेक्शन  
फैक्ट चेक वायरल हो रहे भूकंप के वीडियोज है फेक, नहीं है तुर्की-सीरिया खतरनाक आपदा से कोई कनेक्शन  

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तुर्की और सीरिया भूकंप ने सबकुछ तहस-नहस करके रख दिया है। 6 फरवरी को आए भूकंप में तबाही का मंजर कुछ इस प्रकार है कि अभी तक मलबों से शवों को निकाला जा रहा है। दोनों देशों में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है और मरने वालों की संख्या अभी तक 36 हजार से भी ज्यादा पहुंच गई है। इस बीच इस भयानक आपदा के वीडियोज और फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं, जिनमें भारी तबाही को देखा जा सकता है। लेकिन इस बीच कई ऐसे भी पोस्ट सामने आए हैं, जिन्हें कई यूजर्स तुर्की के हालिया भूकंप का लाइव मंजर बताकर शेयर कर रहे हैं। ऐसे ही दो वीडियो हाल ही में सामने आए हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या ये सच में सही हैं? 

इनमें से पहला वीडियो एक घर का है, जहां एक पुरुष और एक महिला सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं और पास में एक बच्चा खेल रहा है। कुछ देर बाद एक बच्ची दौड़ती हुई वहां आती है। तभी अचानक भूकंप आता है। वह आदमी सोफे के पास घुटनों के बल बैठ जाता है और अपना सिर नीचे कर लेता है। महिला किसी तरह दोनों बच्चों को संभालती है। देखते ही देखते अलमारियों से सामान गिरने लगता है और चारों तरफ हाहाकार मच जाता है।

एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "भूकंप का नया वीडियो. #TurkeyEarthquake #Syria।"

इसी क्रम में दूसरा वीडियो किसी सार्वजनिक स्थान पर बनी बिल्डिंग का लग रहा है। इसमें भी एक कमरा काफी तेजी से हिलता नजर आ रहा है। टेबल-कुर्सियां भी हिचकोले खा रही हैं। दीवारों पर फोटो फ्रेम और छत पर लाइटें टंगी हैं। कुछ लोग जमीन पर सिर झुका कर बैठे हैं।

एक ट्विटर यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, "तुर्की के एयरपोर्ट का वी​डियो #turkeyearthquake2023।"

bhaskarhindi.com ने इसकी पड़ताल कि और पाया कि ये दोनों ही वीडियो पुराने हैं और इनका तुर्की और सीरिया में हालिया भूकंप से कुछ लेना-देना नहीं है। 

पड़ताल 

जांच में पाया गया कि पहला वीडियो तुर्की के एलाजिग शहर में साल 2020 में आए भूकंप का है। वहीं, दूसरा वीडियो साल 2011 में जापान में आए भूकंप और सुनामी से जुड़ा है।

पहले वीडियो का सच 

घर के सीसीटीवी फुटेज वाले वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया कि साल 2020 में इसे कई लोगों ने फेसबुक पर शेयर किया था। सभी ने लिखा था कि ये वीडियो तुर्की के एलाजिग में आए भूकंप से जुड़ा है। इस जानकारी की मदद से हमें यह वीडियो 20 फरवरी, 2020 की तुर्की भाषा की एक रिपोर्ट में मिला। बताया गया है कि 24 जनवरी को तुर्की के एलाजिग शहर में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था और ये वीडियो उसी भूकंप से जुड़ा है। 

syria

दूसरे वीडियो का सच 

इस वीडियो की कुछ सच्चाई तो एक यूजर के कमेंट से ही उजागर हो गई, जहां उसने कहा कि ये साल 2011 में जापान में आए भूकंप का सीन है। साथ ही बताया गया है कि ये वीडियो जापानी एयरपोर्ट का है। 

turk

रिवर्स सर्च करने पर हमें जापानी टेलीविजन नेटवर्क 'ऑल-निप्पॉन न्यूज नेटवर्क' (एएनएन) के यूट्यूब चैनल पर इसका एक लंबा वर्जन मिला। इसे यहां 17 जनवरी, 2020 को पोस्ट किया गया था। यहां बताया गया है कि यह वीडियो जापान के मियागी शहर स्थित सेंदाई एयरपोर्ट का है। साल 2011 में भयानक सुनामी और भूकंप आया था। यह उसी भूकंप का वीडियो है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 मार्च, 2011 को जापान में 9.1 तीव्रता वाला भूकंप आया था और साथ ही भूकंप के चलते वहां भयानक सुनामी भी आई थी। 

Created On :   14 Feb 2023 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story