Fake News: क्या रतन टाटा ने कहा- 2020 जीवित रहने का साल, लाभ हानि की चिंता न करें?

Ratan tata said year to survive dont worry about profit and losses fact check fake news
Fake News: क्या रतन टाटा ने कहा- 2020 जीवित रहने का साल, लाभ हानि की चिंता न करें?
Fake News: क्या रतन टाटा ने कहा- 2020 जीवित रहने का साल, लाभ हानि की चिंता न करें?

डिजिटल डेस्क। टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा के नाम से एक अखबार का फर्जी स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इसमें लिखा गया है कि रतन टाटा ने कहा, "2020 जीवित रहने का साल, लाभ हानि की चिंता न करें।" ट्विटर पर इसे पीएन राय ने शेयर किया। 

अखबार की कटिंग में लिखा है कि व्यावसायिक पेशेवरों के लिए टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने लघु संदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने व्यापार करने वाले, उद्योग संचालन करने वाले को प्रेरित किया है। अपने लघु संदेश में रतन टाटा ने कहा कि व्यापार की दुनिया में मेरे प्रिय दोस्त 2020 बस जीवित रहने का वर्ष है। इस साल आप लाभ और हानि के बारे में चिंता मत करें। सपने और योजनाओं के बारे में भी बात न करें। अस वर्ष अपने आप को जीवित रखना सबसे महत्वपूर्ण है। जीवित रहना एक लाभ बनाने जैसा ही है। 

क्या है सच?
दरअसल रतन टाटा के नाम से वायरल किया स्क्रीनशॉट फर्जी है। टाटा ने खुद ट्वीट कर इसका खंडन किया है।

निष्कर्ष: यह साफ है कि रतन टाटा ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। 
 

Created On :   9 May 2020 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story